₹200 में शुरू करें 1 छोटा बिजनेस जो महीने का ₹20,000 दे सकता है

Published : Jun 04, 2025, 12:38 PM IST

Business Ideas Under 200 Rupees : अगर आप कम पैसों में कोई छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो ये आइडिया आपके लिए है। घर से गुलाब जल (Rose Water) बनाकर ऑनलाइन मार्केट में बेचकर बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका...

PREV
16
छोटा बिजनेस, बड़ी कमाई

घर से छोटा और सस्ता बिजनेस शुरू करने के लिए गुलाब जल बनाना-बेचना सबसे बढ़िया आइडिया हो सकता है। इसकी शुरुआत महज 200 रुपए से कर सकते हैं और कुछ ही हफ्तों में मंथली कमाई 15,000 से 20,000 रुपए तक पहुंचा सकते हैं।

26
क्यों है गुलाबजल बिजनेस फायदेमंद

गुलाब जल की डिमांड हर समय रहती है। इसका यूज ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्किन केयर, पूजा-पाठ और यहां तक कि खाने में भी होता है। यही वजह है कि मार्केट में इसकी लगातार डिमांड बनी रहती है। खास बात ये है कि इसे घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है और बाजार में बेचा भी जा सकता है।

36
इस बिजनेस को कैसे शुरू करें, क्या-क्या चाहिए
  • 10–15 गुलाब के एकदम ताजा-ताजा फूल, जो 50–80 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
  • स्टील का बर्तन, छलनी और गैस, जो घर में ही उपलब्ध होते हैं।
  • छोटी-छोटी प्लास्टिक-कांच की 10 बॉटल्स 100–120 रुपए में आराम से आ जाएंगे।
  • कुल खर्च- 200 रुपए से लेकर 250 रुपए में आप 10-12 गुलाब जल की बोतलें तैयार कर सकते हैं।
46
गुलाब जल कहां बेचें
  • आसपास के ब्यूटी पार्लर
  • पूजा सामग्री की दुकानें
  • ऑर्गेनिक स्टोर
  • WhatsApp, Facebook या इंस्टाग्राम से लोकल कस्टमर बनाएं
  • आगे चलकर Amazon, Meesho जैसे प्लेटफॉर्म से भी जोड़ सकते हैं
56
कैसे होगी कमाई

अगर आप हर दिन 10 बोतल बेचते हैं और हर बोतल 25 रुपए में बिकती है, तो डेली की कमाई 250 रुपए और महीने की कमाई 7,500 रुपए हो जाएगी। जैसे-जैसे कस्टमर्स बढ़ेंगे, आप 30-40 बोतल तक रोजाना सेल कर सकते हैं। इससे आपकी कमाई 20,000 रुपए से भी ज्यादा हो सकती है।

66
बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाएं
  • लेबलिंग और पैकेजिंग पर ध्यान दें.
  • अन्य वैरायटी जैसे केवड़ा जल, चंदन जल भी शामिल करें.
  • कस्टमर्स का फीडबैक लें और WhatsApp ग्रुप बनाएं.
Read more Photos on

Recommended Stories