हर दिन 600 रु. बचाना बड़ी बात नहीं...किस बिजनेसमैन ने दे डाला इतना बड़ा ज्ञान

प्रसिद्ध उद्योगपति हर्ष गोयनका ने लोगों को रोज़ाना 600 रुपये बचाने की सलाह दी, जिसपर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि गोयनका अपनी अमीरी की वजह से आम आदमी की परेशानियों को नहीं समझते।

प्रसिद्ध उद्योगपति हर्ष गोयनका का एक पोस्ट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन अच्छी वजहों से नहीं। गोयनका ने अपने पोस्ट में लोगों को रोज़ाना 600 रुपये बचाने की सलाह दी है, जिसपर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। गोयनका के मुताबिक, रोज़ाना 600 रुपये बचाना कोई बड़ी बात नहीं है. 

RPG ग्रुप के चेयरमैन गोयनका ने अपने पोस्ट में लिखा कि अगर कोई रोज़ाना 600 रुपये बचाता है, तो साल के अंत तक उसके पास 2,19,000 रुपये हो जाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि अगर कोई रोज़ाना 20 पेज पढ़ता है, तो वह साल में 30 किताबें पढ़ सकता है। इसी तरह, अगर कोई रोज़ाना 10,000 कदम चलता है, तो वह साल में 70 मैराथन पूरी कर सकता है। गोयनका के मुताबिक, छोटी-छोटी आदतें ही बड़ी कामयाबी दिलाती हैं. 

Latest Videos

हालांकि, लोगों को गोयनका की रोज़ाना 600 रुपये बचाने की सलाह कुछ खास पसंद नहीं आई। "90% भारतीयों को तो 600 रुपये (टैक्स के बाद) भी रोज़ कमाने मुश्किल होते हैं, वो कैसे बचत करेंगे?" एक यूजर ने सवाल उठाया. 

एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह आर्थिक असमानता का सबसे बड़ा उदाहरण है। भारत के 76वें सबसे अमीर आदमी दूसरे भारतीयों को यह सलाह दे रहे हैं कि उन्हें रोज़ाना कितना पैसा बचाना चाहिए, जबकि उनकी आमदनी भारत के औसत वेतन से कहीं ज़्यादा है।" कई लोगों ने गोयनका की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग रोज़ाना 270 रुपये कमाते हैं, वे 600 रुपये कैसे बचा सकते हैं? 

एशियानेट न्यूज़ लाइव देखें

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
Exclusive Interview: एथलीट से खेल प्रशासक तक क्या है Sebastian Coe का अनुभव, भारत से भी खास रिश्ता
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड