हर दिन 600 रु. बचाना बड़ी बात नहीं...किस बिजनेसमैन ने दे डाला इतना बड़ा ज्ञान

प्रसिद्ध उद्योगपति हर्ष गोयनका ने लोगों को रोज़ाना 600 रुपये बचाने की सलाह दी, जिसपर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि गोयनका अपनी अमीरी की वजह से आम आदमी की परेशानियों को नहीं समझते।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 2:42 PM IST

प्रसिद्ध उद्योगपति हर्ष गोयनका का एक पोस्ट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन अच्छी वजहों से नहीं। गोयनका ने अपने पोस्ट में लोगों को रोज़ाना 600 रुपये बचाने की सलाह दी है, जिसपर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। गोयनका के मुताबिक, रोज़ाना 600 रुपये बचाना कोई बड़ी बात नहीं है. 

RPG ग्रुप के चेयरमैन गोयनका ने अपने पोस्ट में लिखा कि अगर कोई रोज़ाना 600 रुपये बचाता है, तो साल के अंत तक उसके पास 2,19,000 रुपये हो जाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि अगर कोई रोज़ाना 20 पेज पढ़ता है, तो वह साल में 30 किताबें पढ़ सकता है। इसी तरह, अगर कोई रोज़ाना 10,000 कदम चलता है, तो वह साल में 70 मैराथन पूरी कर सकता है। गोयनका के मुताबिक, छोटी-छोटी आदतें ही बड़ी कामयाबी दिलाती हैं. 

Latest Videos

हालांकि, लोगों को गोयनका की रोज़ाना 600 रुपये बचाने की सलाह कुछ खास पसंद नहीं आई। "90% भारतीयों को तो 600 रुपये (टैक्स के बाद) भी रोज़ कमाने मुश्किल होते हैं, वो कैसे बचत करेंगे?" एक यूजर ने सवाल उठाया. 

एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह आर्थिक असमानता का सबसे बड़ा उदाहरण है। भारत के 76वें सबसे अमीर आदमी दूसरे भारतीयों को यह सलाह दे रहे हैं कि उन्हें रोज़ाना कितना पैसा बचाना चाहिए, जबकि उनकी आमदनी भारत के औसत वेतन से कहीं ज़्यादा है।" कई लोगों ने गोयनका की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग रोज़ाना 270 रुपये कमाते हैं, वे 600 रुपये कैसे बचा सकते हैं? 

एशियानेट न्यूज़ लाइव देखें

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल