Top Companies Market Cap: टाटा की सबसे बड़ी कंपनी को तगड़ा झटका, किसने छीनी नंबर 2 पोजिशन

Top 10 Companies Performance: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में टॉप 10 कंपनियों में से 5 को फायदा हुआ, जबकि 5 को नुकसान। इन्फोसिस सबसे नुकसान में रही, तो ICICI बैंक सबसे फायदा में।

Top 10 Companies Market Value: होली के चलते पिछले हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ 4 दिन ही खुला। गुरुवार 13 मार्च को सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 73,828 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में भी 73 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली और ये 22,397 के लेवल पर क्लोज हुआ। इस दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 जहां मुनाफे में रहीं, वहीं 5 को नुकसान झेलना पड़ा।

सबसे ज्यादा नुकसान Infosys को

बीते हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान दो बड़ी आईटी कंपनियों इन्फोसिस और टीसीएस को हुआ। इन्फोसिस का मार्केट कैप 44227 करोड़ रुपए घटकर 6.56 लाख करोड़ रुपए रह गया। वहीं, देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS को 35,801 करोड़ का घाटा हुआ और कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 12.71 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

Latest Videos

इन 3 कंपनियों को भी लगा तगड़ा झटका

इसके अलावा हिंदुस्तान यूनीलिवर के मार्केट कैप में 6567 करोड़ की कमी आई और ये 5.11 लाख करोड़ रुपए रह गया। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मार्केट कैप में 4462 करोड़ का नुकसान हुआ और ये 6.49 लाख करोड़ रुपए रह गया। वहीं, देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2301 करोड़ रुपए की कमी के साथ 16.88 लाख करोड़ के लेवल पर आ गया।

इन 5 कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

बीते हफ्ते के दौरान जिन पांच कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, उनमें ICICI Bank टॉप पर रहा। इसकी वैल्यूएशन 25459 करोड़ रुपए बढ़कर 8.83 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई। वहीं दूसरे नंबर पर HDFC Bank रहा, जिसका मार्केट कैप 12592 करोड़ बढ़कर 13.05 लाख करोड़ पहुंच गया। इसके अलावा ITC का 10,073 करोड़ बढ़कर 5.15 लाख करोड़, बजाज फाइनेंस का 911 करोड़ बढ़कर 5.21 लाख करोड़ और भारती एयरटेल का 798 करोड़ बढ़कर 9.31 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

TCS को पीछे छोड़ HDFC Bank पहुंचा दूसरे नंबर पर

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी देश की सबसे बड़ी कंपनी है। वहीं, दूसरे नंबर पर काबिज टाटा ग्रुप की टीसीएस अब तीसरे नंबर पर खिसक गई है। उसे HDFC बैंक ने पीछे छोड़ दिया है। HDFC Bank का मार्केट कैप 13.05 लाख करोड़ पहुंच गया है, जबकि TCS 12.71 लाख करोड़ पर है। 16.88 लाख करोड़ के साथ मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर काबिज है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्यों नहीं करना चाहते सीजफायर ? । Abhishek Khare
Meerut Murder Case : Saurabh Rajput हत्याकांड के पीछे 'काला जादू' ? SSP Vipin Tada ने बताया सच
AI Grok Row : गालियां भी दे रहा है Grok, क्या एक्शन लेने की तैयारी में है सरकार ? । Abhishek Khare
'उनकी चर्बी को निकालेंगे...', Parvesh Verma ने अधिकारियों को दी सख्त वार्निंग
हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं...', CM Yogi Adityanath ने Ayodhya में दिया दमदार भाषण