₹27 का शेयर उड़ा रहा है सबके होश! एक्सपर्ट बोले- BUY NOW, PROFIT GUARANTEED!

Published : Apr 16, 2025, 10:56 AM ISTUpdated : Apr 16, 2025, 11:16 AM IST

High Potential Stock to Buy : स्टॉक मार्केट का मूड बुधवार, 16 अप्रैल को भी हैप्पी-हैप्पी नजर आ रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल है। इस बीच एक 27 रुपए वाला शेयर तहलका मचा रहा है। कम कीमत, हाई पोटेंशियल वाला यह शेयर पैसा बनाने का परफेक्ट कॉम्बो है। 

PREV
15
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का शेयर मचा रहा धूम

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (HCC Ltd) का शेयर बुधवार, 16 अप्रैल को धूम मचा रहा है। कंपनी ट्रांसपोर्टेशन, पावर एंड वाटर इंजीनियरिंग का काम करती है। इसके पास 100 सालों का एक्सपीरिएंस है। देश का 26% हाइड्रो पावर जेनरेशन और 60% न्यूक्लियर पावर जेनरेशन प्रोजेक्ट्स इसी कंपनी ने पूरा किया है। कंपनी 4,000 किमी से ज्यादा एक्सप्रेसवे, 402 KM का कॉम्प्लेक्स टनल और 403 ब्रिज बना चुकी है।

25
HCC Share Price

16 अप्रैल को एचसीसी शेयर में बड़ी उछाल आई। सुबह 10.30 बजे तक यह शेयर 3.89% की तेजी के साथ 26.98 रुपए यानी करीब 27 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे लेकर शानदार रिपोर्ट जारी की है। जिसमें उम्मीद जताई है कि FY26-27 में कंपनी का टर्नअराउंड हो सकता है।

35
HCC Share : क्या है एक्सपर्ट की राय

ब्रोकरेज फर्म ने रिपोर्ट में HCC शेयर के मौजूदा कीमत को काफी अट्रैक्टिव बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है और कई अभी भी पाइपलाइन में हैं। 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 9773 करोड़ का है। L1 का ऑर्डर ही 3,513 करोड़ का है। हाल ही में इंदौर मेट्रो के लिए जॉइंट वेंचर में 2,191 करोड़ और टाटा पावर से 2,470 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है।

45
HCC Ltd का फ्यूचर क्या है

FY24-27 में कंपनी का रेवेन्यू 15% CAGR से बढ़ सकता है। कई सारे एग्जिस्टिंग प्रोजेक्ट्स रफ्तार पकड़ सकते हैं। नए-नए ऑर्डर से रेवेन्यू ग्रोथ भी होगा। तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद कंपनी ने बताया कि नेट डेट 3,500 करोड़ है। कंपनी के पास 600 करोड़ कैश है। हर साल 15% कर्ज के रीपेमेंट का प्लान पर भी काम हो रहा है।

55
HCC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने HCC के शेयर का टारगेट प्राइस 30% तक ज्यादा बताया है, जो करीब 35 रुपए तक है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 58 रुपए है, जहां कंपनी जुलाई 2024 में पहुंची थी। इसका लो लेवल 21 रुपए है, जो हाई से 65% कम है। इस लेवल पर शेयर 7 अप्रैल 2025 को पहुंचे। अभी भी शेयर हाई से करीब 55% तक करेक्शन में है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories