हर शेयर पर ₹2500 का मुनाफा, रिटर्न देने में सबका बाप! क्या आपके पास है ये स्टॉक

Published : Jan 24, 2025, 10:05 PM IST
millionaire

सार

सीमेंट सेक्टर के एक शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस बुलिश हैं। इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। आने वाले समय में हर शेयर पर 2,500 रुपए तक का शानदार मुनाफा हो सकता है।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट (Share Market) में इन दिनों उतार-चढ़ाव चल रहा है। इसका असर कई बड़े स्टॉक्स पर भी देखने को मिल रहा है। यह समय तिमाही नतीजों का भी है। कई बड़ी कंपनियां अपने Q3 रिजल्ट्स जारी कर चुकी हैं। इनमें देश की प्रमुख सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement Ltd) भी शामिल है। तिमाही नतीजे जारी होने के बाद इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। आने वाले समय में इससे जबरदस्त रिटर्न मिलने की उम्मीद है। हर शेयर पर 2,500 रुपए तक का मुनाफा मिल सकता है। आइए जानते हैं टारगेट प्राइस...

अल्ट्राटेक सीमेंट के तिमाही नतीजे 

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 16,487 करोड़ से 17.3% घटकर 1,469.5 करोड़ रुपए पर आ गया है। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 79.2% तक बढ़ा है। कंपनी का रेवेन्यू भी 2.7% बढ़कर 17,193.33 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

अल्ट्राटेक शेयर का रिटर्न 

पिछले कुछ समय से अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर (UltraTech Cement Share) सपाट कारोबार कर रहा है। शुक्रवार, 24 जनवरी को शेयर 1.06% की गिरावट के साथ 11,300 रुपए पर बंद हुआ है। एक साल में इस स्टॉक ने 13 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस हफ्ते शेयर की कीमतें 7.40 प्रतिशत तक बढ़ी है। इसका 52 वीक्स हाई लेवल 12,143 रुपए और लो लेवल 9,250 रुपए रहा है।

एज इज जस्ट अ नंबर! दादाजी ने इन 3 शेयर से कमा डाले 100 करोड़ 

अल्ट्राटेक शेयर का टारगेट प्राइस

  1. ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर BUY रेटिंग दिया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 13,279 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से करीब 16% तक ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि 24 दिसंबर, 2024 को कंपनी ने इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण किया है। वित्त वर्ष 2027 तक प्रोडक्शन कैपसिटी भी 20.93 करोड़ मैट्रिक टन तक बढ़ाने का टारगेट है। जिसका फायदा शेयरों को मिलेगा।
  2. ब्रोकरेज हाउस चॉइस ब्रोकिंग ने भी अल्ट्राटेक शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 13,246 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट सीमेंट की डिमांड और वॉल्यूम में ग्रोथ को लेकर काफी पॉजिटिव है।
  3. नुवामा ने अल्‍ट्राटेक शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट (UltraTech Cement Share Target Price) 11,574 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बेहतर डिमांड और कीमतों में सुधार का फायदा कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर देखने को मिल सकता है।
  4. ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने अल्ट्राटेक सीमेंट का टारगेट प्राइस 12,800 रुपए दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, लागत में सुधार और कीमतों में रिकवरी से स्टॉक लॉन्ग टर्म में 12% तक का रिटर्न दे सकता है।
  5. मोतीलाल ओसवाल ने अल्ट्राटेक पर बाय रेटिंग देते हुए 13,800 रुपए का टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 21% तक ज्‍यादा है। मतबल स्टॉक की मौजूदा कीमत के हिसाब से लॉन्ग टर्म में हर शेयर पर निवेशकों को 2,500 रुपए का फायदा हो सकता है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

ये है असली मल्टीबैगर स्टॉक! महज छह महीने में 1000% से ज्यादा रिटर्न 

 

शेयर या अजूबा..? सिर्फ 2 रुपए कीमत, रिटर्न अमेजिंग 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें