EPFO : ज्यादा पेंशन चाहने वालों के लिए राहत की खबर, बढ़ गई है Higher Pension Scheme की तारीख

Published : Feb 27, 2023, 02:49 PM ISTUpdated : Feb 27, 2023, 02:53 PM IST
epfo higher pension scheme

सार

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि ईपीएफओ मेंबर्स को ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने के लिए कम से कम चार महीने का समय देना चाहिए।

बिजनेस डेस्क. एंप्लॉयीज प्रोवीडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने ज्यादा पेंशन वाली स्कीम को लेकर एक नया अपडेट दिया है। EPFO ने EPS के तहत ज्यादा पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। पहले ईपीएफओ ने इसके लिए 3 मार्च की डेडलाइन दी थी।

ये है Higher Pension Scheme की नई डेडलाइन

बता दें कि EPFO ने Higher Pension Scheme की डेडलाइन को 3 मार्च से बढ़ाकर अब 3 मई 2023 कर दिया है। ऐसे में ज्यादा पेंशन का लाभ लेने की इच्छा रखने वाले लोग ईपीएफओ पोर्टल के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा पेंशन पाने की इच्छा रखने वालों के लिए इसमें कुछ अलग-अलग नियम भी हैं।

कर सकते हैं संयुक्त आवेदन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर्स अपने एंप्लोयर के साथ संयुक्त रूप से 3 मई तक ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे मामलों में एंप्लोयर की ओर से सभी कर्मचारियों के लिए ये स्कीम संयुक्त रूप से लागू की जा सकती है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि ईपीएफओ मेंबर्स को ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने के लिए कम से कम चार महीने का समय देना चाहिए।

क्या है Higher Pension Scheme का फायदा?

ज्यादा पेंशन वाली स्कीम चुनने से ईपीएफओ मेंबर्स ज्यादा पेंशन फंड जमा कर पाएंगे। इसके बाद रिटायरमेंट के बाद भी मेंबर्स को एक तय इनकम प्राप्त होती रहेगी। ये स्कीम उन लोगों के लिए भी फायदे का सौदा है जो ज्यादा खर्चे के कारण सेविंग नहीं कर पाते हैं।

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट