FD में ज्यादा कमाई का मौका! ये स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहें 8% तक ब्याज

Published : Aug 01, 2025, 03:52 PM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 04:45 PM IST
SFB FD Interest Rates 2025

सार

Best Fixed Deposit Rate: स्मॉल फाइनेंस बैंक इन दिनों FD पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं। कुछ बैंक तो 8.15% तक रिटर्न दे रहे हैं, साथ ही 5 लाख रुपए तक की जमा राशि पर पूरी सुरक्षा भी मिल रही है। आइए जानते हैं कौन-से बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं? 

Highest FD Interest 2025 : अगर आप सुरक्षित निवेश तलाश रहे हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से ज्यादा मुनाफा पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। देश के स्मॉल फाइनेंस बैंक्स (SFBs) इस समय बड़े बैंकों से कहीं ज्यादा ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सा स्मॉल बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है? एफडी क्यों इतनी भरोसेमंद है और स्मॉल बैंकों में पैसा रखना कितना सेफ है?

FD क्यों है सबसे भरोसेमंद निवेश?

भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को हमेशा एक सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश विकल्प माना गया है, क्योंकि इसमें न सिर्फ पैसे सुरक्षित रहते हैं, बल्कि तय रिटर्न भी मिलता है। अब स्मॉल फाइनेंस बैंकों (SFBs) की एंट्री से एफडी पर मिलने वाले फायदे और भी बेहतर हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें- Highest FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे ये 6 बैंक

स्मॉल बैंक में पैसा रखना कितनी सुरक्षित है?

स्मॉल फाइनेंस बैंकों का मकसद फाइनेंशियल इनक्लूजन है। यानी गांव, कस्बों और छोटे कारोबारियों को बैंकिंग सर्विसेज देना। इन्हें RBI से रेगुलेट किया जाता है और इनकी एफडी पर भी 5 लाख रुपए तक की DICGC (डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन) बीमा कवरेज मिलती है। यानी 5 लाख रुपए तक की जमा पर मूलधन और ब्याज पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि, SFBs थोड़े ज्यादा जोखिम वाले कर्ज जैसे माइक्रोफाइनेंस और स्मॉल बिजनेस लोन पर फोकस करते हैं, इसलिए निवेशक को सिर्फ RBI रजिस्टर्ड SFB में ही निवेश करना चाहिए और 5 लाख तक ही FD करना ही समझदारी है।

इसे भी पढ़ें- रिस्क भी नहीं रिटर्न भी ज्यादा, 5 सरकारी स्कीम्स जो दे रहीं FD से अधिक ब्याज

एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले 5 स्माल बैंक कौन हैं?

बैंक का नामब्याज दर (2 साल FD₹1 लाख की FD पर मैच्योरिटी अमाउंट
Suryoday SFB8.15%₹1,17,511
Jana SFB7.75%₹1,16,593
Utkarsh SFB7.65%₹1,16,364
Equitas, ESAF, Ujjivan SFB7.60%₹1,16,250
AU SFB7.10%₹1,15,114

 

नोट- BankBazaar के अनुसार, 5 स्मॉल फाइनेंस बैंक दो साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे आकर्षक ब्याज दे रहे हैं। ये डेटा 25 जुलाई 2025 तक है। ये ब्याज दरें सामान्य नागरिकों के लिए हैं और समय के साथ बदल सकती हैं। इसलिए FD करने से पहले बैंक की वेबसाइट या ब्रांच से कंफर्म करें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी