बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री जनधन योजना को दस साल पूरे हो गए हैं। इसके अंतर्गत अब तक 52 करो़ड़ से अधिक लोगों ने अपने खाते खुलवा लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस योजना के 10 साल पूरे होने पर सभी लाभार्थियों के साथ देशवासियों को बधाई दी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से जुड़कर लाभ लेने की अपील की है। जनधन खाता कौन खुलवा सकता है और यह सामान्य बचत खाते से किस प्रकार अलग है। आइए जानते हैं…
जानें बचत खाते से कैसे अलग है जनधन
प्रधानमंत्री की जनधन योजना के तहत करोड़ों भारतीय इसका लाभ ले रहे हैं। कई बार लोग सामान्य बचत खाते से जनधन खाता की तुलना करते हैं जबकि दोनों में काफी अंतर है। जनधन खाता खाता में सबसे बड़ा लाभ खाताधारक को मिलने वाली 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा है जो कि बचत खाते में नहीं है। बचत खाते में ग्राहक के लिए निर्धारित बैलेंस रखना जरूरी होता है लेकिन जनधन में ऐसा कुछ नहीं है। सेविंग अकाउंट खोलने के निश्चित धनराशि चाहिए होती है लेकिन जनधन खाता जीरो बैलेंस पर खुलता है। जनधन खाते में खाताधारक को एक लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के साथ 30 हजार का रिस्क कवर भी मिलता है लेकिन सामान्य बचत खाते में ऐसा नहीं है। किसी बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए सामान्यत: एक गारंटर की जरूरत होती है लेकिन जनधन खाता बिना गारंटर खोला जाता है। भारतीय राष्ट्रीयता वाले व्यक्ति सफलतापूर्वक जन धन योजना खाता खोलने के लिए पात्र है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
जनधन योजना की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने योजना से बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने के धन्यवाद और बधाई दी है। पीएम ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ लेने की अपील की है।