20 लाख का लोन 30 साल के लिए लेने पर हर महीने कितनी आएगी EMI?

Published : Jun 27, 2025, 08:27 PM IST
home loan interest calculation

सार

20 लाख का होम लोन 30 साल के लिए लेने पर हर महीने कितनी EMI भरनी होगी? अगर यही लोन 20 साल में चुका दिया तो होगा कितना फायदा? जाने लोन का पूरा गणित। 

Home Loan EMI Calculation: हर किसी का सपना होता है कि वो अपनी जिंदगी में एक घर जरूर बनाए। इस आशियाने के लिए कई बार लोगों के पास पर्याप्त पैसा नहीं होता, जिसके लिए उन्हें बैंकों या दूसरे वित्तीय संस्थानों से लोन लेना पड़ता है। वैसे, क्या आप जानते हैं कि 20 लाख का लोन 20 साल के लिए लेने पर आपको हर महीने कितनी EMI भरनी पड़ेगी? आइए जानते हैं पूरी कैल्कुलेशन।

बैंक ऑफ बड़ौदा में होम लोन की ब्याज दर पहले 8% से शुरू होती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 7.50% कर दिया गया है। मान लीजिए आपने बैंक से इसी ब्याज दर पर 20 लाख रुपए का लोन 20 साल के लिए लिया तो आपको हर महीने 16,112 रुपए की EMI भरनी पड़ेगी। यानी हर साल आपको ब्याज के रूप में 1,93,344 रुपए जमा करने होंगे।

20 साल में कितना भरना होगा ब्याज?

20 लाख के होम लोन पर सालाना 7.50% ब्याज के हिसाब से आपको 20 साल में 18,66,847 रुपए तो सिर्फ ब्याज भरना पड़ेगा। वहीं, प्रिंसिपल अमाउंट जोड़कर आपको पूरे लोन टेन्योर के दौरान कुल 38,66,847 रुपए चुकाने होंगे। यानी जितना आपका लोन अमाउंट है, लगभग उतना ही ब्याज आपको भरना होगा।

20 लाख का लोन 30 साल के लिए लेने पर कितनी होगी EMI?

वहीं, अगर आप 20 लाख रुपए का होम लोन 30 साल के लिए लेते हैं और उसकी ब्याज दर सालाना 7.50% है तो आपको हर महीने 13,984 रुपए की किस्त भरनी होगी। यानी इस हिसाब से आप हर साल 1,67,808 रुपए EMI में चुकाएंगे। वहीं, पूरी लोन अवधि के दौरान सिर्फ ब्याज के रूप में आपको 30,34,344 रुपए भरने होंगे। यानी आपको इस लोन को चुकाने में मूलधन और ब्याज मिलाकर कुल 50,34,344 रुपए चुकाने होंगे, जो आपके लोन की रकम से भी कहीं ज्यादा है।

सबसे कम ब्याज दर पर लोन के लिए क्या चीज जरूरी?

बता दें कि किसी भी बैंक से मिनिमम इंटरेस्ट रेट पर लोन पाने के लिए सबसे जरूरी चीज है आपका सिबिल स्कोर। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा, तभी बैंक आपको सबसे कम ब्याज दर पर लोन देंगे। अगर आपने पहले कोई लोन लिया है और उसकी सभी किस्तें समय पर भरी हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा रहेगा और बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां आसानी से लोन उपलब्ध कराएंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट