सिर्फ 1 एकड़ जमीन से कैसे कमाएं 5-10 लाख रुपए सालाना?

Published : Dec 23, 2025, 03:47 PM IST
farmers income tips

सार

Profitable Farming: छोटे खेत में सही फसल लगाकर सालाना 5-10 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है। इस आर्टिकल में जानिए 1 एकड़ जमीन में ज्यादा मुनाफा कमाकर देने वाली 6 हाई-प्रॉफिट फसलें और उनकी अनुमानित कमाई...

High Profit Crops: देश की ज्यादातर आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है। भारत की अर्थव्यवस्था में इसका काफी योगदान है। खेती अब प्रॉफिट का काम भी बन चुका है। यही कारण है कि आज कई यूथ हाई-प्रोफाइल डिग्री के बाद फॉर्मिंग कर रहे हैं। बहुत से लोगों को लगता है कि खेती करने के लिए बड़ी-बड़ी जमीनें चाहिए, वरना फायदा नहीं होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सही प्लानिंग और हाई-प्रॉफिट फसलों से आप अपने छोटे से खेत यानी 1 एकड़ से भी सालाना 5 से 10 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। अगर आप भी छोटे किसान हैं और अपनी जमीन का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें जानिए ऐसी फसलों के बारें में, जो हाई प्रॉफिटेबल मानी जाती हैं...

शिमला मिर्च (Capsicum)

शिमला मिर्च की खेती छोटी जमीनों में भी अच्छा मुनाफा देती है। इसकी लागत प्रति एकड़ तक करीब 1-1.5 लाख होती है और सालाना कमाई 2-3 कटाई में ही 6-7 लाख रुपए तक हो सकती है। पॉलीहाउस में उगाने से पैदावार और क्वॉलिटी दोनों बेहतर होती है।

मिनी टमाटर या चेरी टमाटर

टेबल टमाटर या चेरी टमाटर भी छोटे खेत में हाई मुनाफा देने वाली फसलें मानी जाती है। इसकी लागत 80,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए प्रति एकड़ हो सकती है और सालाना कमाई 5-6 लाख तक हो सकती है। पानी और पोषण संतुलन का ध्यान रखने पर अच्छे रिजल्ट पा सकते हैं।

सुपर फूड्स हल्दी और अदरक

हल्दी और अदरक की खेती भी फायदेमंद होती है। इसके लिए प्रति एकड़ करीब 50,000-70,000 रुपए तक का खर्च आ सकता है। इसकी सालाना कमाई 4-5 लाख रुपए तक पहुंच सकती है। अच्छी मिट्टी और पर्याप्त जल निकासी वाली जगह चुनकर अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं।

मसाले वाली फसलें

मसाले जैसे धनिया, हल्दी, जीरा और मिर्च हमेशा बाजार में डिमांड में रहते हैं। मसालों की खेती छोटे पैमाने पर भी प्रॉफिटेबल होती है। इसकी लागत 30,000-50,000 रुपए तक प्रति एकड़ हो सकती है और सालाना कमाई 5-6 लाख रुपए तक हो सकती है। ऑर्गेनिक मसालों की डिमांड ज्यादा होने से फायदा बढ़ाया जा सकता है।

मिनी ग्रीन हाउस सब्जियां

छोटे ग्रीनहाउस में पालक, लेट्यूस यानी सलाद पत्ता और पुदीना जैसी सब्जियों की खेती भी लाभदायक है। इसकी लागत 50,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक हो सकती है और सालाना कमाई 5-6 लाख रुपए तक हो सकती है। होटल और सिटी मार्केट के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है।

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी छोटे खेत में उगाने पर काफी फायदा देती है। इसकी लागत ₹1.5-2 लाख प्रति एकड़ तक आ सकती है और सालाना कमाई 6-10 लाख रुपए तक हो सकती है। ठंडी जलवायु में पॉलीहाउस में उगाकर शानदार रिजल्ट पा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी और गाइड के लिए है। खेती-किसानी में लाभ और पैदावार मौसम, मिट्टी, बीज की क्वालिटी, जलवायु और बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है। छोटे खेत में हाई-प्रॉफिट फसलों से सालाना कमाई 5-10 लाख रुपए तक संभव है, लेकिन परिणाम हर किसान के लिए अलग हो सकते हैं। निवेश करने से पहले स्थानीय कृषि विशेषज्ञ या कृषि विभाग से सलाह जरूर लें।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें