Railway Stocks Rally: लंबी सुस्ती के बाद रेलवे स्टॉक्स का दमदार कमबैक,बड़ा मौका या शॉर्ट-टर्म रैली?

Published : Dec 23, 2025, 02:04 PM IST
Railway Stocks

सार

Railway Share Price News: रेलवे सेक्टर में एक बार फिर तेजी लौट आई है। कई रेलवे स्टॉक्स में आज, मंगलवार को 4% से 12% तक की उछाल दर्ज की गई। जानिए इनमें अचानक से इतनी तेजी क्यों आई, ये सिर्फ शॉर्ट टर्म रैली है या निवेशकों के लिए बड़ा मौका है? 

Railway Stocks Today: शेयर बाजार में रेलवे सेक्टर एक बार फिर सुर्खियों में है। लंबे समय तक सुस्ती झेलने के बाद रेलवे स्टॉक्स में जोरदार वापसी देखने को मिल रही है। मंगलवार के कारोबार में कई रेल-लिंक्ड स्टॉक्स में 4% से 12% तक की तेज उछाल दर्ज की गई। IRFC, IRCTC, ज्यूपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons), रेल विकास निगम (RVNL), रेलटेल, Texmaco Rail, टीटागढ़ रेल सिस्टम (Titagarh Rail Systems), IRCON और RITES जैसे शेयरों में मजबूत खरीदारी देखी गई। यह रैली ऐसे समय आई है, जब बजट 2026 (Union Budget 2026) अब कुछ ही हफ्तों दूर है और रेलवे कैपेक्स को लेकर उम्मीदें बढ़ रही हैं। आइए जानते हैं रेल स्टॉक्स में तेजी का कारण और इनमें आगे क्या होने वाला है...

Railway Stocks में तेजी के सबसे बड़े कारण

रेलवे सेक्टर में आई इस तेजी के पीछे कई ट्रिगर्स काम कर रहे हैं, नए और बड़े ऑर्डर मिलने की खबरें, इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट्स, टेक्नोलॉजिकल उपलब्धियां, कॉरपोरेट डेवलपमेंट्स और बजट 2026 से पहले कैपेक्स बढ़ने की उम्मीद जैसे फैक्टर्स ने मिलकर रेलवे स्टॉक्स को फिर से इन्वेस्टर्स के रडार पर ला दिया है।

Jupiter Wagons Share Price Today: 12% की छलांग, सबसे बड़ा गेनर

मंगलवार के कारोबार में जुपिटर वैगन्स सबसे बड़ा गेनर रहा। शेयर में 12% से ज्यादा की तेजी आई। कंपनी की यूरोपियन यूनिट TATRAVAGONKA द्वारा 28.72 लाख कन्वर्टिबल वॉरंट्स को इक्विटी शेयरों में बदलने की खबर के बाद निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ।

RailTel Share Price Today: 8% की मजबूती

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 8% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। रेलवे नेटवर्किंग और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी यह PSU कंपनी लगातार निवेशकों की पसंद बनी हुई है।

RVNL Share Price Today: नए ऑर्डर से शेयर में जान

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 4% से ज्यादा चढ़े। कंपनी को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से ₹165 करोड़ का लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह प्रोजेक्ट गंडक नदी पर ब्रिज सब-स्ट्रक्चर निर्माण से जुड़ा है और 25-टन एक्सल लोड स्टैंडर्ड पर आधारित है। इस ऑर्डर से RVNL का पहले से मजबूत ऑर्डर बुक और मजबूत हुआ है।

RITES Share Price Today: साउथ अफ्रीका से मिला बड़ा ऑर्डर

RITES लिमिटेड के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी आई। कंपनी को साउथ अफ्रीका नदालमा कैपिटल (Ndalama Capital) से $35.2 मिलियन का इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसमें डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स की सप्लाई और कमीशनिंग शामिल है। यह ऑर्डर RITES की एक्सपोर्ट कैपेबिलिटी और रेवेन्यू विज़िबिलिटी को मजबूत करता है।

Titagarh Rail Systems: भारत की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन

टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर मंगलवार को करीब 4% चढ़े। कंपनी ने गुजरात मेट्रो के लिए भारत की पहली 'मेड इन इंडिया' ड्राइवरलेस ट्रेनसेट रोल-आउट की है। ये आधुनिक स्टेनले, स्टील मेट्रो ट्रेनें, ड्राइवरलेस ऑपरेशन, एडवांस सेफ्टी सिस्टम और इनक्लूसिव पैसेंजर डिजाइन से लैस होंगी। यह भारत की हाई-एंड रेल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को दर्शाता है।

Texmaco Rail Share Price Today: करीब 6% की तेजी

टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयरों में आज करीब 6% की तेजी आई। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर थीम में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का सीधा फायदा इस स्टॉक को मिला।

IRCTC Share Price Today: F&O से बाहर, फिर भी कैश मार्केट में मजबूत

IRCTC के शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। NSE ने घोषणा की है कि IRCTC के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स को धीरे-धीरे बंद किया जाएगा और मौजूदा सीरीज़ के बाद नए एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट नहीं आएंगे। हालांकि, इसका असर डेरिवेटिव ट्रेडर्स पर पड़ेगा, लेकिन IRCTC अभी भी कैश मार्केट में एक मजबूत और ट्रैक्ड स्टॉक बना हुआ है।

Railway Budget 2026: क्यों बढ़ रही हैं उम्मीदें?

सोमवार को भी रेलवे शेयरों में 13% तक की तेजी देखी गई थी। बाजार को उम्मीद है कि इस यूनियन बजट 2026 में रेलवे कैपेक्स 10-12% बढ़कर ₹2.76 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। फोकस एरिया वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें, नेटवर्क एक्सपेंशन, कवच सेफ्टी सिस्टम और ट्रैक और सिग्नलिंग अपग्रेड हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सूचना और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें दी गई जानकारी, शेयर कीमतें, टारगेट और बाजार से जुड़े आंकलन निवेश सलाह नहीं हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बैंक बंद हैं..चिंता मत करें, ये 4 स्मार्ट उपाय अपनाएं
01 जनवरी 2026 से बदल रहे हैं कई नियम, बढ़ेगी सैलरी-कम होंगे CNG के दाम!