Daily Income with AI Tools : आज के जमाने में अगर आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट है, तो AI से पैसे कमा सकते हैं, वो भी बिना किसी स्पेशल स्किल या डिग्री। आइए जानते हैं ChatGPT और Canva जैसे AI टूल्स से हर दिन 1,000 रुपए कमाने का सॉलिड देसी तरीका...
ChatGPT सिर्फ चैट करने के लिए नहीं है, ये आपका वर्चुअल राइटिंग पार्टनर बन सकता है। अगर आपको थोड़ी बहुत भी हिंदी या इंग्लिश लिखनी आती है, तो ChatGPT से इंस्टाग्राम कैप्शन बनवा सकते हैं। YouTube स्क्रिप्ट तैयार करवा सकते हैं। Fiverr और Upwork के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं। इसके अलावा लोकल बिजनेस के लिए सोशल मीडिया पोस्ट बनवा सकते हैं। गांव की शादी हो या शहर में बुटीक हर बिजनेस को आज डिजिटल प्रोमो चाहिए। ChatGPT से 5 मिनट में ये सभी बनवाकर हर पोस्ट के लिए 50-100 रुपए आराम से ले सकते हैं।
25
Canva से धांसू डिजाइन बनवाइए
फ्री डिजाइन टूल Canva से आप स्मार्टफोन पर भी शानदार पोस्टर, कार्ड, बैनर और लोगो बना सकते हैं। बर्थडे पोस्टर्स, रेस्टोरेंट मेन्यू, कोचिंग सेंटर्स के Ad Banners और वेडिंग इनिटेशन कार्ड्स बनवा सकते हैं। इस टूल में पहले से ही टेम्प्लेट होते हैं। सिर्फ Text बदलकर, फोटो लगाकर डिजाइन बन जाता है। एक डिजाइन का 100-500 रुपए तक आसानी से मिल सकता है।
35
कमाई का देसी तरीका क्या है
लोकल क्लाइंट पकड़कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आपके गांव या कस्बे में जो लोग दुकान, कोचिंग, स्कूल या ब्यूटी पार्लर चलाते हैं, उनके लिए डिजिटल पोस्टर्स बनवाने को कहें। हर हफ्ते 5 पोस्ट WhatsApp या Insta पर डालकर 500 रुपए तक ले सकते हैं। ChatGPT से कंटेंट और Canva से डिजाइन फ्री में लेकर कमाई कर सकते हैं।
WhatsApp ग्रुप्स में लोकल क्लाइंट्स को टारगेट करें।
इंस्टाग्राम या फेसबुक पेज बनाकर अपना काम दिखाएं।
Fiverr, Upwork और Freelancer जैसी साइट्स पर प्रोफाइल बनाएं।
स्कूल-कॉलेजों में जाकर सर्टिफिकेट, कार्ड बनाने का काम ले सकते हैं।
55
हर दिन 1,000 रुपए तक कैसे कमा सकते हैं
दिन में 10 क्लाइंट और हर क्लाइंट से 100–200 चार्ज कर आप हर दिन 1,000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं यानी महीने में 30,000 रुपए कहीं नहीं गए हैं। आप Canva का प्रो वर्जन भी ट्राय करें वो भी फ्री ट्रायल में। खुद के नाम से एक वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट भी बनाएं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News