
Income Tax E Filing: इनकम टैक्स फाइल करने का मौसम आ चुका है। ऐसे में अब टैक्सपेयर्स अपने डॉक्यूमेंट्स अरेंज करने में बिजी हैं। आप भी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने जा रहे हैं, लेकिन आयकर पोर्टल का लॉगिन-पासवर्ड भूल गए हैं तो टेंशन न लें। आप बिना इसके भी अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं, बस जरूरत है तो सिर्फ नेट बैंकिंग की। आइए जानते हैं कैसे?
अगर आपको इनकम टैक्स पोर्टल में लॉगिन करने के लिए अपना पासवर्ड याद नहीं आ रहा तो, जरूरी नहीं कि आप इसे रीसेट करके ही आईटीआर फाइल करें। भारत के कई बड़े बैंक आपको नेट बैंकिंग सर्विसेज के ज़रिए ई-फाइलिंग पोर्टल के एक्सेस की परमिशन देते हैं। अनुमति देते हैं। यह समय पर अपना रिटर्न दाखिल करने का एक सुरक्षित और आसान तरीका है। आप चाहें तो टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के ऑप्शन देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बैंक से संपर्क करके भी पूछताछ कर सकते हैं। इसके लिए ICICI बैंक ने स्टेप-बाय-स्टेप गाइडलाइन बताई है।
स्टेप नंबर 1- ICICI बैंक की नेट बैंकिंग के ज़रिए अपना ITR फाइल करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।
स्टेप नंबर 2 - इसके बाद 'Payments and Trnasfer' पर जाएं। इसमें आपको 'Manage Your Taxes' का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप नंबर 3- अब आप 'Income Taxe e-Filing' चुनें। ये सीधे आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर पहुंचा देगा।
स्टेप नंबर 4- अब आप सीधे IT पोर्टल पर लॉग इन किए बिना अपना रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
स्टेप नंबर 5- इस मेथड से न सिर्फ ITR प्रॉसेस आसान है, बल्कि क्विक ई-फाइल ITR, अपलोड रिटर्न, फॉर्म 26AS, टैक्स कैलकुलेटर, डाउनलोड ITR और ई-पे टैक्स जैसी विभिन्न सर्विसेज भी प्रोवाइड कराई जाती हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 में बिना किसी फीस के आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2025 है। बता दें कि ITR फाइलिंग की प्रॉसेस सामान्य तौर पर 1 अप्रैल से शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल इसमें देरी हुई है। अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में हैं तो समय रहते अपना आईटीआर फाइल करें। ऐसा न करने पर 5 लाख सालाना से कम इनकम वालों को 1000 रुपए और 5 लाख रुपए से ज्यादा आय वालों को 5000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।