
PM Kisan Samman Nidhi Update: देशभर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार है। जुलाई का महीना शुरू होते ही किसान भाइयों को बोवनी के साथ उन्नत बीज, खाद और कीटनाशक की जरूरत है। ऐसे में अगली किस्त के पैसों से वो आसानी से इन खर्चों को मेंटेन कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि इस बार 20वीं किस्त का पैसा 9 जुलाई के बाद आ सकता है। बता दें कि इससे पहले 19वीं किस्त का पैसा 24 फरवरी, 2025 को आया था। तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से एक क्लिक के माध्यम से इसे जारी किया था।
वो किसान जिन्होंने अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-KYC और भू-लेखों का वेरिफिकेशन नहीं करवाया है। उनका पैसा अटक सकता है। इसके अलावा उन किसानों के खातों में भी पैसा नहीं आएगा, जिनके एप्लिकेशन फॉर्म में किसी न किसी तरह की दिक्कत है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो pmkisan-ict@gov.in पर जाकर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा पाने के लिए आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में होना जरूरी है। अगर इस सूची में आपका नाम नहीं दिख रहा है तो आपको पैसा नहीं मिलेगा। लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए करें ये काम।