AI से कमाओ ₹1 लाख महीना, जानें 5 सुपर स्मार्ट तरीके

Published : Jun 09, 2025, 01:58 PM ISTUpdated : Jun 09, 2025, 01:59 PM IST

Earn Money from AI : बिना लैपटॉप और बिना कोडिंग स्किल भी आप मंथली लाखों की कमाई कर सकते हैं, वो भी सिर्फ मोबाइल और अपनी स्मार्टनेस से। AI से अब सब कुछ मुमकिन है। जानिए 5 ऐसे AI जुगाड़, जिनसे आप खूब सारा पैसा कमा सकते हैं...

PREV
15
1. AI Voiceover: बस बोलो और पैसे कमाओ

आजकल Youtubers हो या रील क्रिएटर्स या फिर कोई बिजनेस, हर किसी को प्रोफेशनल वॉयस ओवर की जरूरत पड़ती है। आप AI वॉयस जेनरेटर टूल्स जैसे- Voicemaker.in या फिर ElevenLabs की हेल्प से स्क्रिप्ट को प्रो वॉइस में बदल सकते हैं। आप मोबाइल से ही क्लाइंट्स को वॉयस भेज सकते हैं। आप चाहें तो Fiverr या Freelancer से काम ले सकते हैं। एक-एक वॉयस ओवर से 500–2000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

25
2. AI से बनाएं Instagram Reels

इन दिनों रील्स के लिए ज्यादातर लोगों को 30 से 60 सेकंड की स्क्रिप्ट चाहिए होती है लेकिन राइटिंग की स्किल बहुत ही कम लोगों के पास है। ऐसे में आप ChatGPT या फिर Jasper AI जैसे टूल्स की हेल्प से ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर स्क्रिप्ट बनाकर क्रिएटर्स को बेच सकते हैं। अपनी स्क्रिप्ट को Telegram ग्रुप्स, Fiverr या फिर Instagram DMs पर भेज सकते हैं। एक-एक स्किप्ट की कमाई 200 रुपए लेकर 1000 रुपए तक हो सकती है।

35
3. AI Avatar से बनाए वीडियो और बेचें

आजकल Youtube पर बहुत से चैनल्स AI वर्जन से वीडियो बना रहे हैं। आप HeyGen या Synthesia.io जैसे टूल्स से मोबाइल पर ही वीडियो बनाकर बेच सकते हैं। इसका यूज कंपनियों के प्रोडक्ट डेमो, यूट्यूब चैनल और कोर्स वीडियो में भी होता है। प्रति वीडियो 1000–5000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। महीने के 20-30 प्रोजेक्ट भी आपकी लाखों की कमाई करा सकता है।

45
4. AI से ई-बुक्स तैयार करें और बेचें

ChatGPT से आप किसी भी टॉपिक पर शानदार तरीके से eBook बना सकते हैं। आप मोटिवेशनल, हेल्थ, स्टार्टअप टिप्स पर ई-बुक्स क्रिएट कर सकते हैं। Canva या Reedsy से इसे डिजाइन कर सकते हैं और Amazon Kindle पर पब्लिश कर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। इससे 1000–10,000 से ज्यादा हर महीने कमा सकते हैं।

55
5. AI से Resume & Cover Letter बनाएं

स्टूडेंट्स से लेकर जॉब सीकर तक को प्रोफेशनल रिज्यूमे और कवर लेटर की जरूरत होती है. ChatGPT से कस्टमाइज रिज्यूमे बनाकर टेलीग्राम ग्रुप्स, WhatsApp स्टेटस या इंस्टा से क्लाइंट सर्च कर सकते हैं। प्रति रिज्यूमे 300 रुपए से लेकर 1,500 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories