SONAM सरप्राइज: 6% उछल गदर काट रहा शेयर, एक झटके में लूट ली सारी लाइमलाइट

Published : Jun 09, 2025, 11:36 AM IST

SONAM Ltd Stock Price Today: इंदौर की सोनम रघुवंशी के साथ ही इस समय SONAM Ltd का शेयर भी काफी चर्चा में है। सोमवार 9 जून को NSE में ये स्टॉक 5.50% से ज्यादा उछल गया। दोपहर 11 बजे तक शेयर 2.72 रुपए की तेजी के साथ 52.48 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

PREV
18
52.99 के इंट्रा डे हाइएस्ट तक पहुंचा SONAM का स्टॉक

इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय SONAM Ltd का स्टॉक 52.99 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक भी पहुंच गया। वहीं, नीचे की ओर इसने 50.77 रुपए का लेवल टच किया।

28
SONAM Ltd का ऑलटाइम हाइएस्ट 96.70 रुपए

SONAM Ltd के स्टॉक का 52 वीक और ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 96.70 रुपए का है। वहीं, 52 हफ्तों के निचले स्तर की बात करें तो शेयर 35.20 रुपए के लेवल तक टूट चुका है।

38
SONAM Ltd का ऑलटाइम लो लेवल 15.40 रुपए

SONAM Ltd के स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल 15.40 रुपए है। वहीं, इसके हर एक शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।

48
24 साल पहले हुई SONAM Ltd की स्थापना

SONAM Ltd कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर की एक माइक्रो कैप कंपनी है, जिसकी स्थापना 21 जून 2001 को सोनम क्लॉक प्राइवेट लिमिटेड के रूप में हुई थी।

58
मार्च तिमाही में कंपनी ने कमाया 2 करोड़ का प्रॉफिट

मार्च 2025 तक, इसने 32.17 करोड़ रुपए की शुद्ध बिक्री और 2 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया। 9 जून तक इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 207 करोड़ रुपये है।

68
2018 में बदला गया कंपनी का नाम

7 फरवरी 2018 को कंपनी का नाम बदलकर 'सोनम क्लॉक लिमिटेड' कर दिया गया।

78
2023 में एक बार फिर नाम बदल किया SONAM Ltd

इसके बाद 2 सितंबर, 2023 को कंपनी का नाम एक बार फिर बदला गया और तब इसे सोनम लिमिटेड कर दिया गया।

88
घड़ी और उससे जुड़े सामान बनाती है SONAM Ltd

SONAM Ltd गुजरात के मोरबी जिले के टंकारा तालुका में दीवार घड़ी की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। इसके अलावा ये घड़ी से जुड़े सामान भी बनाती है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

Read more Photos on

Recommended Stories