लाइफ इंश्योरेंस खरीदते वक्त रखे इन बातों का ख्याल, नहीं तो होगा पछतावा

जीवन में आने वाले अनचाही मुसीबतों से बचने के लिए लोग लाइफ इंश्योरेंस खरीदते है। लेकिन कई बार हम बिना सोचे समझे जीवन बीमा खरीदते है और बाद हमें खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसलिए हमें इंश्योरेंस खरीदते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

बिजनेस डेस्क. लाइफ इंश्योरेंस जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। इसके होने से परिवार के आर्थिक भविष्य सुरक्षित कर सकता है। इसके चलते भविष्य में परिजनों को खराब परिस्थियों में परेशान नहीं पड़ता। इसके लिए आपको बेहतर जीवन बीमा प्लान को चुनना पड़ेगा।

देशभर में कई सारी इंश्योरेंस कंपनियां हैं। ऐसे में लोगों को इंश्योरेंस प्लान चुनने में मुश्किल होती है। ऐसे में किस इंश्योरेंस प्लान इन्वेस्ट करें। इसमें काफी कन्फ्यूजन होता है। ऐसे में आपको किस प्लान में निवेश करना चाहिए, जिससे आप फ्रॉड और मिस-सेलिंग की गड़बड़ियों से बच सकते हैं। इसके लिए आपको लाइफ इंश्योरेंस किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Latest Videos

लाइफ इंश्योरेंस क्यों लेना

लाइफ इंश्योरेंस खरीदने से पहले पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपको इसकी जरूरत क्यों है। इसके बाद अपने उद्देश्य के हिसाब से सही पॉलिसी चुन सकते है। आपको कितने रुपए का इंश्योरेंस की जरूरत है, इसे खर्च के आधार पर तय करें।

की-फीचर्स डॉक्यूमेंट पर ध्यान दें

लाइफ इंश्योरेंस खरीदते समय की-फीचर्स डॉक्यूमेंट्स जरूर पढ़ना चाहिए। इसमें आपको इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी मिल सकती है। इंश्योरेंस पॉलिसी 15 दिन तक फ्री-लुक पीरियड होता है। अगर इस पीरियड में आपको पॉलिसी मिस लीड कर पॉलिसी बेची गई है, तो आप इस पॉलिसी को वापस कर सकते है।

कौन सा बीमा लें

ज्यादातर लोग टर्म इंश्योरेंस, यूनिट लिंक्ड बीमा प्लान और पुरानी स्कीम में निवेश करते है। टर्म इंश्योरेंस को भारी अनहोनी को ध्यान में रखकर लिया जाता है। इसे जितनी कम उम्र में लिया जाए उतना ही कम प्रीमियम लगता है।

इंश्योरेंस लेने से पहले पूछें जरूरी सवाल

कंपनी में किन परिस्थिति में बीमे की रकम मिलेगी, किसमें नहीं।

कुछ कंपनियां इंश्योरेंस होल्डर की मौत के बाद बच्चों की पढ़ाई खर्च उठाने के साथ लोन प्रोटेक्शन कवर भी देती हैं। पता करें कि कितना प्रीमियम बढ़ाने पर ये कवर मिल जाएंगे।

कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो चेक करें और उसे दूसरी कंपनियों से कंपेयर करें।

यह भी पढ़ें…

PF Account : पीएफ खाते में कंपनी नहीं जमा कर रही पैसा? टेंशन न लें, करें ये काम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts