Share Market Prediction: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, जानें कौन-से फैक्टर डालेंगे शेयर मार्केट पर असर

पिछले हफ्ते शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए थे। 28 जुलाई को सेंसेक्स में जहां 106 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी भी 14 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। ऐसे में अब लोगों की नजरें इस पर टिकी हैं कि इस हफ्ते बाजार का मूड कैसा रहने वाला है।

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार 28 जुलाई को सेंसेक्स में जहां 106 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी भी 14 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। ऐसे में अब हर किसी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस हफ्ते बाजार का मूड कैसा रहने वाला है। आखिर कौन-से होंगे वो फैक्टर जो बाजार की चाल तय करेंगे, आइए जानते हैं।

1- अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े

Latest Videos

इस हफ्ते 1 से 4 अगस्त के बीच अमेरिका के मैन्युफैक्चिरिंग पीएमआई और सर्विस पीएमआई आंकड़े आने वाले हैं। इन आंकड़ों से काफी हद तक ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारतीय शेयर बाजारों की दिशा भी तय होगी। इसके अलावा घरेलू मोर्चे की बात करें तो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर से जुड़े पीएमआई आंकड़े भी मंगलवार और गुरुवार को जारी होंगे।

2- बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे

इसके अलावा इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आने वाले हैं। इनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, गेल, अंबुजा सीमेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शामिल हैं। इन कंपनियों के तिमाही नतीजे काफी हद तक बाजार की चाल तय करेंगे।

3- बैंक ऑफ इंग्लैंड के ब्याज दर के आंकड़े

इस हफ्ते बैंक ऑफ इंग्लैंड गुरुवार को ब्याज दर पर फैसला करने वाला है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारतीय शेयर बाजार की निगाहें भी इन आंकड़ों पर रहेगी। पिछले हफ्ते अमेरिकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था, जिसके चलते ग्लोबल मार्केट में काफी नेगेटिव इम्पैक्ट देखने को मिला था। 

4- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII)

जुलाई महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में जमकर निवेश किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 जुलाई तक FII ने 2,0,3886 करोड़ की खरीदारी की। वहीं, 189,263 करोड़ की बिकवाली की। यानी कुल मिलाकर FII का निवेश 14,632 करोड़ रुपए रहा। इसके चलते बाजार सरपट भागा। उम्मीद है कि इस हफ्ते और अगस्त के महीने में भी विदेशी संस्थागत निवेशकों का फ्लो बना रहेगा। इससे शेयर मार्केट को और मजबूती मिलेगी। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की बात करें तो जुलाई, 2023 में DII ने 159,601 करोड़ की खरीदारी की, जबकि 163,274 की बिकवाली की। यानी घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 3672 करोड़ रुपए की निकासी की।

ये भी देखें : 

रेडी रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने जा रहा इस फाइनेंस कंपनी का IPO; जानें पूरी डिटेल्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts