Hyundai IPO GMP: पैसा लगाएं या नहीं? जानें अभी क्या संकेत दे रहा ग्रे मार्केट

Published : Oct 14, 2024, 02:54 PM IST
upcoming ipo

सार

Hyundai का मेगा IPO 15 अक्टूबर को खुल रहा है, लेकिन GMP में गिरावट निवेशकों की चिंता बढ़ा रही है। क्या यह IPO के प्रति घटते उत्साह का संकेत है? जानें पूरी डिटेल।

Hyundai IPO GMP Today: अब तक के सबसे बड़े Hyundai IPO का इंतजार खत्म हो चुका है। 15 अक्टूबर को कंपनी का इश्यू ओपन होने जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ में तीन दिन यानी 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। ये अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसका साइज 27,870 करोड़ रुपए है। हालांकि, इश्यू में पैसा लगाने को लेकर निवेशकों के मन में अब भी कुछ शंका बनी हुई है। आइए जानते हैं क्या है मामला?

Hyundai IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने Hyundai Motor IPO का प्राइस बैंड 1865 से 1960 रुपए के बीच तय किया है। वहीं, इसके एक लॉट का साइज 7 शेयरों का है। यानी आपको एक लॉट के लिए मिनिमम 13,720 रुपए की बोली लगानी होगी। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट यानी 95 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके लिए उन्हें 192,080 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

क्या संकेत दे रहा Hyundai IPO का GMP

मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, 4 अक्टूबर को Hyundai IPO का जीएमपी जहां 370 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था, वहीं 10 दिन बाद यानी 14 अक्टूबर को ये सिर्फ 60 रुपए प्रीमियम पर है। यानी पिछले कुछ दिनों में इसके GMP में भारी गिरावट देखी गई है। ये कहीं न कहीं इश्यू को लेकर निवेशकों के घटते उत्साह को भी बता रहा है। हालांकि, किसी भी शेयर में निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स देखना जरूरी होता है।

OFS के तहत शेयर बेचेंगे प्रमोटर्स

इस आईपीओ के जरिये Hyundai Motor कुल 14,21,94,700 इक्विटी शेयर्स जारी करेगी, जिनका मूल्य 27,870 करोड़ रुपए है। सभी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। बता दें कि इस इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। वहीं, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए जबकि बाकी बचा 15 प्रतिशत NII के लिए रिजर्व्ड है।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Hyundai Motor IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को हेागा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में 21 अक्टूबर तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 21 अक्टूबर को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर 22 अक्टूबर को होगी।

ये भी देखें : 

Hyundai IPO में शेयर पाने के लिए अपनाएं ये 3 Tricks, पक्की होगी बंपर कमाई

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें