
रिलायंस रिटेल के शीर्ष पर ईशा अंबानी के आने के बाद, दुनिया के कई ब्रांड रिलायंस के साथ हाथ मिलाकर भारत में आए हैं। इनमें से अब एक और विश्वस्तरीय ब्रांड टिम्बरलैंड भारत में आ रहा है। यूएस फुटवियर ब्रांड टिम्बरलैंड के साथ रिलायंस ने करार कर लिया है। रिलायंस के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अजियो के जरिए भारतीय उपभोक्ताओं को टिम्बरलैंड के उत्पाद मिलेंगे। वुडलैंड जैसे प्रमुख फुटवियर ब्रांड्स को टिम्बरलैंड के भारत में आने से कड़ी टक्कर मिलेगी।
टिम्बरलैंड पहली बार भारतीय बाजार में नहीं आ रहा है। कड़ी प्रतिस्पर्धा और एक प्रमुख ब्रांड के साथ कानूनी विवाद के कारण टिम्बरलैंड भारतीय बाजार से बाहर चला गया था। यह टिम्बरलैंड की दूसरी वापसी है। टिम्बरलैंड के दोबारा आने से भारत का फुटवियर बाजार गरमा जाएगा। इस अमेरिकी ब्रांड के बाजार में कदम रखने से अन्य कंपनियों को अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
रिलायंस का लक्ष्य ग्लोबल ब्रांड्स के साथ साझेदारी करके अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करना है। इसकी शुरुआत के तौर पर, कंपनी ने 2009 में टिम्बरलैंड के साथ एक लाइसेंसिंग और वितरण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
इससे पहले, स्थानीय बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा और घरेलू ब्रांड वुडलैंड के साथ कानूनी विवाद के कारण 2015 में टिम्बरलैंड को भारत में अपने रिटेल स्टोर बंद करने पड़े थे। यूएस स्थित VF कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी टिम्बरलैंड, वुडलैंड के साथ लोगो और उत्पाद डिजाइन में समानता को लेकर विवाद में थी।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News