वर्ल्ड का एक बड़ा ब्रांड इंडिया में ला रहीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा

रिलायंस रिटेल के साथ हाथ मिलाकर टिम्बरलैंड फिर से भारत में! क्या इस बार टिक पाएगा ये ग्लोबल ब्रांड? वुडलैंड से मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।

rohan salodkar | Published : Oct 16, 2024 2:37 PM IST

रिलायंस रिटेल के शीर्ष पर ईशा अंबानी के आने के बाद, दुनिया के कई ब्रांड रिलायंस के साथ हाथ मिलाकर भारत में आए हैं। इनमें से अब एक और विश्वस्तरीय ब्रांड टिम्बरलैंड भारत में आ रहा है। यूएस फुटवियर ब्रांड टिम्बरलैंड के साथ रिलायंस ने करार कर लिया है। रिलायंस के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अजियो के जरिए भारतीय उपभोक्ताओं को टिम्बरलैंड के उत्पाद मिलेंगे। वुडलैंड जैसे प्रमुख फुटवियर ब्रांड्स को टिम्बरलैंड के भारत में आने से कड़ी टक्कर मिलेगी। 

टिम्बरलैंड पहली बार भारतीय बाजार में नहीं आ रहा है। कड़ी प्रतिस्पर्धा और एक प्रमुख ब्रांड के साथ कानूनी विवाद के कारण टिम्बरलैंड भारतीय बाजार से बाहर चला गया था।  यह टिम्बरलैंड की दूसरी वापसी है। टिम्बरलैंड के दोबारा आने से भारत का फुटवियर बाजार गरमा जाएगा। इस अमेरिकी ब्रांड के बाजार में कदम रखने से अन्य कंपनियों को अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। 

Latest Videos

रिलायंस का लक्ष्य ग्लोबल ब्रांड्स के साथ साझेदारी करके अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करना है। इसकी शुरुआत के तौर पर, कंपनी ने 2009 में टिम्बरलैंड के साथ एक लाइसेंसिंग और वितरण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

इससे पहले, स्थानीय बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा और घरेलू ब्रांड वुडलैंड के साथ कानूनी विवाद के कारण 2015 में टिम्बरलैंड को भारत में अपने रिटेल स्टोर बंद करने पड़े थे। यूएस स्थित VF कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी टिम्बरलैंड, वुडलैंड के साथ लोगो और उत्पाद डिजाइन में समानता को लेकर विवाद में थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SCO Summit 2024: पाकिस्तान में एस जयशंकर ने किया मॉर्निंग वॉक, एक पौधा भी लगाया-PHOTOS
DA Hike: मोदी सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों को दिया जबरदस्त Diwali Gift
Election Commission of India LIVE: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस
India Canada Row: इन 5 तरीकों से कनाडा को सबक सिखा सकता है भारत
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त