
Income Ideas for Students : स्कूल-कॉलेज लाइफ में पॉकेट मनी की किल्लत सबसे बड़ी समस्या होती है। स्टूडेंट लाइफ में कभी ट्यूशन फीस, कभी मोबाइल रिचार्ज, तो कभी फ्रेंड्स के साथ आउटिंग...हर चीज के लिए पैसे चाहिए। बार-बार पैरेंट्स से मांगने में अजीब लगता है और संकोच भी होता है। अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्लम है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए 10 ऐसे धांसू इनकम आइडियाज लेकर आए हैं, जिनमें आप पढ़ाई के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं, वो भी बिना पढ़ाई में डिस्टर्ब हुए। बस थोड़ा स्मार्ट वर्क और सही प्लानिंग से आप हर घंटे पैसा छाप सकते हैं। तो देर मत करिए, चलिए जानते हैं कमाई के इन शानदार तरीकों को...
फ्रीलांसिंग से आप अपने टैलेंट को कैश में बदल सकते हैं। अगर आपके पास राइटिंग, डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग या कोडिंग का स्किल है, तो फ्रीलांसिंग आपके लिए पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका हो सकता है। Fiverr, Upwork और Freelancer जैसी वेबसाइट्स पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर काम ढूंढ सकते हैं। इसमें शुरुआती लेवल पर ₹300-₹500 प्रति घंटे आसानी से कमा सकते हैं।
अगर किसी सब्जेक्ट में आपकी पकड़ अच्छी है, तो ऑनलाइन ट्यूटर बनकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। Byju’s, Vedantu और Unacademy जैसी प्लेटफॉर्म्स पर रजिस्टर करें और स्टूडेंट्स को पढ़ाकर हर घंटे ₹500-₹800 रुपए कमा सकते हैं।
इंस्टा-फेसबुक से आप अच्छा पैसा बना सकते हैं। बस इसके लिए आपको सोशल मीडिया चलाने का शौक चाहिए। कई छोटे बिजनेस और इंफ्लुएंसर्स ऐसे हैं जो अपने अकाउंट्स हैंडल करवाने के लिए लोगों को हायर करते हैं। इसमें कंटेंट पोस्ट करना, कमेंट्स का रिप्लाई देना और पेज ग्रोथ स्ट्रेटेजी बनाने का काम होता है। हर घंटे 500-1000 रुपए तक कमाई हो सकती है।
अगर आपको लिखने का शौक है तो आप अपने शब्दों से कमाल कर सकते हैं। ब्लॉग्स, वेबसाइट्स और डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों के लिए कंटेंट राइटिंग करके पैसा कमा सकते हैं। हर आर्टिकल के 500-1500 रुपए मिल सकते हैं।
पैसिव इनकम के लिए सबसे बेस्ट तरीका यूट्यूब या ब्लॉगिंग भी हो सकता है। अगर आपके पास कोई यूनिक स्किल, नॉलेज या एंटरटेनिंग टैलेंट है, तो यूट्यूब चैनल या ब्लॉग शुरू करें. शुरुआत में थोड़ी मेहनत लग सकीत है लेकिन एक बार यूजर्स आने के बाद ऐड्स और स्पॉन्सरशिप से मोटी कमाई हो सकती है। यहां 500 से अनलिमिटेड तक इनकम जेनरेट कर सकते हैं।
Swagbucks, Toluna और Google Opinion Rewards जैसी वेबसाइट्स ऑनलाइन सर्वे के बदले पैसे देती हैं। इसके अलावा, अगर आपको दो या ज्यादा लैंग्वेज आती हैं, तो ट्रांसलेशन करके भी अच्छी इनकम कर सकते हैं। हर सर्वे या ट्रांसलेशन का 500 से 700 रुपए कमा सकते हैं।
फोटोग्राफी पसंद है तो कैमरा उठाओ और पैसे कमाओ। अपनी ली गई फोटोज को Shutterstock, Adobe Stock और Getty Images पर बेच सकते हैं। जहां फोटो सेलेक्ट होने पर ₹500-₹1000 रुपए तक कमा सकते हैं।
अगर आपके पास लैपटॉप और इंटरनेट है, तो आप डेटा एंट्री, फॉर्म फिलिंग और माइक्रोजॉब्स कर सकते हैं। यह काम काफी सिंपल होता है और इसे फ्री टाइम में भी कर सकते हैं। इसमें हर घंटे की कमाई करीब 500 रुपए या ज्यादा भी हो सकती है।
अगर आप क्रिएटिव हैं और हाथ से चीजें बनाने का शौक रखते हैं तो ग्रीटिंग कार्ड, पेंटिंग, हैंडमेड ज्वैलरी जैसे प्रोडक्ट्स बनाकर बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर इन्हें प्रमोट भी कर सकते हैं। इसमें कम से कम 500 रुपए तक की कमाई हो सकती है।
अगर आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप है और आप वीडियो एडिटिंग में इंट्रेस्ट रखते हैं, तो आप इस स्किल का इस्तेमाल से सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बना सकते हैं। अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करके अच्छी कमाईकर सकते हैं।