पत्नी के खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं? बढ़ सकती है आपकी टैक्स देनदारी, जानिए क्यों?

Published : Apr 15, 2025, 01:04 PM ISTUpdated : Apr 15, 2025, 01:09 PM IST

अगर आप अपनी पत्नी को पैसे ट्रांसफर करते हैं और वह उसे निवेश करती है, तो उसकी कमाई पर टैक्स आपकी जिम्मेदारी बन सकती है। जानें इनकम टैक्स के नियम, ताकि बचें नोटिस से।

PREV
16
क्या पत्नी को पैसे ट्रांसफर करना टैक्स नोटिस को बुलावा?

अगर आप अपनी पत्नी को पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो ये जानना ज़रूरी है कि वो उस पैसे का क्या करती है—वरना आयकर विभाग की नजरें आपके घर तक आ सकती हैं। मतलब आपको इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिल सकता है।

26
पत्नी के इंवेस्टमेंट पर टैक्स का गणित समझिए

अगर आपकी पत्नी आपके ट्रांसफर किए गए पैसे से SIP या FD में निवेश करती है, तो इससे मिलने वाली कमाई आपकी टैक्सेबल इनकम में जोड़ दी जाती है। हैरानी की बात है, पर सच्चाई यही है। इसके बदले में पत्नी को आईटीआर दाखिल करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

36
पत्नी की कमाई पर टैक्स कौन भरेगा?

कानून के मुताबिक, पत्नी को गिफ्ट के रूप में मिले पैसों से हुई कमाई पर टैक्स की जिम्मेदारी गिफ्ट देने वाले यानी पति पर ही आती है।

46
दोबारा इंवेस्टमेंट से बदलता है टैक्स का खेल

अगर आपकी पत्नी SIP या FD या किसी अन्य सोर्स से होने वाली कमाई को फिर से निवेश करती है, तो अपनी इनकम टैक्स का जिम्मा अब पत्नी का होगा और ITR भरना भी जरूरी हो सकता है।

56
आयकर नियमों को नज़रअंदाज़ मत करें

भले ही इरादा सही हो, लेकिन नियमों की अनदेखी आपको परेशानी में डाल सकती है। इसलिए समझदारी इसी में है कि हर निवेश का लेखा-जोखा रखा जाए।

66
गृहिणी भी बने फाइनेंस एक्सपर्ट

गृहिणी अब सिर्फ घर तक सीमित नहीं रही – वो स्मार्ट इन्वेस्टर भी बन चुकी है। बस ज़रूरत है टैक्स नियमों को समझने और सही समय पर ITR भरने की।

Read more Photos on

Recommended Stories