Instagram Reels बनाकर पैसे कमाने के 7 Easy Tricks, वायरल हो न हो, कमाई पक्की!

Published : Jun 17, 2025, 04:57 PM IST

Make Money From Instagram Reels: इंस्टाग्राम रील्स तो हर कोई बना रहा है लेकिन क्या सब पैसे कमा रहे हैं? नहीं। असल में रील्स से कमाने के लिए व्यूज ही नहीं सही स्ट्रैटेजी भी चाहिए। जानिए 7 सिंपल ट्रिक्स, जिससे रील्स वायरल बिना भी इनकम पक्की हो सकती है 

PREV
17
1. Brand Collab से Sponsorship

इंस्टाग्राम पर चाहे आपके 5k फॉलोअर्स हों या 50k, अगर आप किसी niche में रेगुलर क्वालिटी रील्स बना रहे हैं जैसे फूड, ट्रैवल, फिटनेस तो ब्रांड्स आपसे जुड़ना चाहते हैं। ब्रांड आपको रील्स के बदले 1,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक दे सकते हैं। ये फॉलोअर्स और एंगेजमेंट पर डिपेंड करता है।

27
2. Affiliate Marketing: एक लिंक से कमाई

अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो जैसे प्लेटफॉर्म्स आपको एफिलिएट लिंक देते हैं। आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यू या यूज करके रील्स बनाएं और डिस्क्रिप्शन में लिंक डाल दें। हर बार कोई आपके लिंक से खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।

37
3. इंस्टाग्राम गिफ्ट्स: व्यूअर्स से डायरेक्ट इनकम

इंस्टाग्राम अब क्रिएटर्स को 'Gifts' से पैसे कमाने का मौका दे रहा है। अगर आपके रील्स पर अच्छे views आते हैं, तो फैंस आपको स्टार्स (Stars) भेज सकते हैं, जिन्हें आप पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं।

47
4. Reel Courses बेचकर बने एजुकेटर

अगर आपको मेकअप, कूकिंग, फोटोशॉप, योगा या किसी भी स्किल की नॉलेज है, तो छोटी-छोटी रील्स सीरीज बनाकर उस स्किल का पेड कोर्स ऑफर करें। रील्स से फ्री वैल्यू देकर बायो में Linktree या Gumroad से कोर्स बेच सकते हैं।

57
5. Instagram Subscriptions: पेड कंटेंट देकर कमाई

अब इंस्टाग्राम सबस्क्रीप्शन का ऑप्शन दे रहा है, जहां फॉलोअर्स आपके Exclusive कंटेंट के लिए 89 से 999/month तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। प्राइवेट रील्स, Behind the Scenes, टिप्स या पर्सनल एडवाइस सब कुछ पेड में डाल सकते हैं।

67
6. UGC (User Generated Content) बनकर फ्रीलांस कमाएं

इन दिनों ब्रांड्स सिर्फ वायरल क्रिएटर्स ही नहीं, रियल लुकिंग कंटेंट भी चाह रहे हैं। उनके लिए प्रोडक्ट बेस्ड रील्स बनाकर बड़े आराम से 2,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। भले ही आपके फॉलोअर्स कम क्यों न हों।

77
7. क्रॉस प्लेटफॉर्म मोनेटाइजेशन: यूट्यूब शॉर्टस और इंस्टा रील्स

एक रील बनाएं उसे यूट्यूब शॉर्टस (YouTube Shorts), फेसबुक रील्स (Facebook Reels), Moj, Josh हर जगह डालें। YouTube Shorts फंड और Facebook In-Stream Ads से पैसे मिलते हैं। मतलब एक बार बनाई रील से मल्टीपल प्लेटफॉर्म्स से कमाई कर सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories