
Indian GDP Quarter 2 Growth: मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद 8.2% रहा, जो कि समान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.8% था। रियल GDP ग्रोथ नंबर ने इकोनॉमिस्ट की उम्मीदों को काफी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपने पिछले मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू में दूसरी तिमाही में 7% की GDP ग्रोथ का अनुमान लगाया था।
बता दें कि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 5.6% थी। यानी पिछले साल की समान तिमाही के तुलना में ये शानदार ग्रोथ है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत सर्विस सेक्टर की वजह से भारत की जीडीपी में तेज ग्रोथ हुई है।
रियल प्राइवेट फाइनल कंजम्पशन खर्च में FY 2025-26 के Q2 में 7.9% की बढ़ोतरी के साथ सुधार दिखा, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के इसी समय में दर्ज 6.4% से ज्यादा है। FY 2025-26 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में रियल GDP ग्रोथ 8.0% देखी गई, जो FY 2024-25 के H1 में 6.1% से कहीं अधिक है।
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में नॉमिनल GDP में 8.7% की बढ़ोतरी हुई। फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज में FY 2025-26 के Q2 में कॉन्स्टेंट प्राइस पर 10.2% की ग्रोथ दिखी। हालांकि, एग्रीकल्चर और उससे जुड़ी एक्टिविटीज़ (3.5%) और इलेक्ट्रिसिटी, गैस, वॉटर सप्लाई और दूसरी यूटिलिटी सर्विसेज (4.4%) में रियल ग्रोथ रेट ठीक-ठाक रही।
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IFM) ने 2025-26 के लिए भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 6.6% रहने का अनुमान लगाया है। साथ ही यह भी कहा कि GST सुधारों को लागू करने से देश को अमेरिका के 50% टैरिफ लगाने के असर से बचाने में मदद मिल सकती है। IMF ने अपने एग्जीक्यूटिव बोर्ड के भारत के सालाना असेसमेंट के बाद कहा, "भारत की इकोनॉमी लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है। वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5% की इकोनॉमिक ग्रोथ के बाद, 2025-26 की पहली तिमाही में रियल GDP 7.8 और दूसरी तिमाही में बढ़कर 8.2% हो गई।
IMF ने कहा कि बाहरी चुनौतियों और ग्लोबल ट्रेड पॉलिसी की अनिश्चितता के बावजूद, भारत अब भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है। बता दें कि दूसरी तिमाही के डेटा में अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इंडियन एक्सपोर्ट पर लगाए गए 50% US टैरिफ का एक पूरा महीना भी शामिल है। ऐसे में पॉजिटिव घरेलू हालात से आगे भी मजबूत ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News