चुपचाप 1 साल थाम लो ये सरकारी स्टॉक, लखपति बन जाओगे!

Published : May 02, 2025, 02:29 PM IST

Best Oil Stock to Buy : शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है। कई स्टॉक्स में उछाल बना हुआ है। इनमें एक सरकारी ऑयल कंपनी भी है। इस शेयर पर 22 मार्केट एनालिस्ट ने बाय रेटिंग दी है। 1 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। देखें टारगेट… 

PREV
15
IOC Share Price

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), जो एक सरकारी ऑयल रिफाइनरी कंपनी है। इसके शेयर शुक्रवार, 2 मई की दोपहर 2 बजे तक 3.72% बढ़कर 142.99 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद, ब्रोकरेज फर्म्स ने इस स्टॉक को बुलिश हैं। उनका मानना है कि अगले 12 महीनों में स्टॉक में और भी तेजी आ सकती है।

25
मार्च तिमाही में इंडियन ऑयल का जबरदस्त प्रदर्शन

मार्च तिमाही में रिफाइनिंग बिजनेस के अच्छे प्रदर्शन की वजह से कंपनी की आय अनुमान से बेहतर रही। ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल में कच्चे तेल की कीमतों में 10 डॉलर प्रति बैरल की कमी होने के कारण 2026 की पहली तिमाही में IOC को इन्वेंट्री नुकसान हो सकता है। हालांकि रिफाइनिंग मार्जिन में थोड़ी कमजोरी आई है, लेकिन मार्केटिंग मार्जिन में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

35
इंडियन ऑयल शेयर का मौजूदा हाल

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने इंडियन ऑयल को स्ट्रैटेजिक इंवेस्टमेंट बताया है। आने वाले समय में शेयर में जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद जताई है। अभी यह शेयर 1 साल के फॉरवर्ड प्राइस-टू-बुक वैल्यू के 0.9 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो लॉन्ग टर्म एवरेज से करीब 25% कम है।

45
Indian oil Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने इंडियन ऑयल का टारगेट प्राइस 205 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 45% ज्यादा है। यह कंपनी के लिए अब तक का सबसे हाई टारगेट प्राइस है।

55
Indian oil Share : एक्सपर्ट्स की सलाह

34 मार्केट एनालिस्ट्स ने इंडियन ऑयल को अपनी कवरेज लिस्ट में रखा है। इनमें से 22 ने स्टॉक को 'BUY' रेटिंग दी है। इस शेयर पर भरोसा दिखाया है, जबकि 5 एनालिस्ट ने शेयर होल्ड करने को कहा है। वहीं, 7 ने इसे बचेने की सलाह दी है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories