IRCTC Holi Offer : कम छुट्टी और कम खर्च में घूम आएं वैष्‍णो देवी धाम, रेलवे ने निकाला गजब का प्लान

Published : Mar 06, 2025, 12:12 PM ISTUpdated : Mar 06, 2025, 12:18 PM IST
IRCTC

सार

Vaishno Devi Tour Package IRCTC : इंडियन रेलवे होली पर माता वैष्णो देवी के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इसमें दिल्ली से वंदे भारत में सफर से लेकर होटल में स्टे, ब्रेकफास्ट, लंच-डिनर तक तक शामिल है। 

IRCTC Tour Package : होली (Holi 2025) पर अगर आपको लंबी छुट्टी नहीं मिल पा रही है और घर नहीं जाने का प्लान है, तो आप एक-दो दिन का समय निकालकर घूमने का इरादा बना सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए होली स्पेशल ऑफर लेकर आया है। आप कम समय और कम खर्च में धार्मिक दर्शन और एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपकपो माता वैष्‍णो देवी (Vaishno Devi Tour Package) जाने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की सभी डिटेल्स...

Vaishno Devi Tour Package: कितने दिन का है टूर 

IRCTC का यह ऑफर ऐसे लोगों के लिए है, जो जॉब करते हैं और उन्हें होली पर कम छुट्टियां मिल पा रही हैं। यह ट्रिप सिर्फ दो दिन का है। मतलब आज जाएंगे और अगले दिन वापस आ जाएंगे। इस तरह केवल दो दिन की छुट्टी में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं।

IRCTC Tour Package for Vaishno Devi: वैष्णो धाम टूर की तारीख 

इस स्पेशल पैकेज का सबसे ज्यादा फायदा दिल्‍ली-NCR में रहने वालों को हो सकता है। क्‍योंकि, टूर की शुरुआत दिल्ली से ही हो रही है। इस टूर की शुरुआत 9 मार्च को होगी और 10 मार्च को श्रद्धालु वापस आ जाएंगे। अगर आप भी घूमने और दर्शन करने का मूड बना रहे हैं तो सीट फुल होने से पहले फटाफट इसकी बुकिंग करा लें।

Vaishno Devi Tour IRCTC Offer: वैष्णो देवी टूर की डिटेल्स 

इंडियन रेलवे के इस पैकेज को लेने वाले पैसेंजर 9 मार्च को नई दिल्‍ली स्‍टेशन से सुबह 6 बजे वंदेभारत ट्रेन से माता वैष्‍णो देवी कटरा के लिए निकलेंगे। दोपहर में कटरा पहुंच जाएंगे। वहां से उनके लिए लग्‍जरी होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने के लिए जाना है, फिर रात में होटल आकर रुकना है। सुबह होटल में ही ब्रेकफास्‍ट करने के बाद लोकल मार्केट में जाकर शॉपिंग कर सकते हैं। दोपहर का लंच होटल में ही करने के बाद वंदेभारत में वापस दिल्ली आ सकते हैं। मतलब सिर्फ दो दिन में टूर पूरा हो जाएगा।

IRCTC Vaishno Devi Tour Package Price: वैष्णो देवी टूर का खर्च कितना आएगा 

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का पूरा खर्च सिर्फ 7,290 रुपए है। इसमें वंदेभारत से सफर, होटल स्टे, लोकल ट्रांसपोर्ट, ब्रेकफास्ट-लंच-डिनर शामिल है। हालांकि, होटल में एक रूम तीन लोगों को शेयर करना होगा। अगर आप दो लोगों के साथ सफर कर रहे हैं और किसी तीसरे के साथ रूम शेयर नहीं करना चाह रहे हैं तो आपको 7,660 रुपए देने होंगे। अकेले रूम लेना चाहते हैं तो आपको 9,145 रुपए देने पड़ेंगे।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग