छठ पूजा में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! चलेंगी 8,000 एक्स्ट्रा स्पेशल ट्रेनें!

Published : Oct 22, 2025, 03:21 PM IST
Indian Railways

सार

Chhath Puja 2025 Special Trains: फेस्टिवल सीजन में भारतीय रेलवे ने देशभर में 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। छठ पूजा तक 8,000 और ट्रेनें चलेंगी। यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि हर कोई छठ पूजा पर अपने गांव-घर आसानी से पहुंच सके। 

Chhath Special Trains: छठ पूजा पर घर जाने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने एक शानदार फैसला लिया है। रेलवे ने देशभर में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, ताकि हर पैसेंजर सही समय पर अपने गांव-घर पहुंच सके। रेलवे ने बताया कि आने वाले दिनों में छठ पूजा को देखते हुए करीब 8,000 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इससे न सिर्फ लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि भीड़भाड़ वाले रूट्स पर दबाव भी कम होगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद किया ग्राउंड रिव्यू

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और उनकी प्रतिक्रिया ली। रेल मंत्री ने कहा कि 'रेलवे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आसान सफर बनाने के लिए पूरी क्षमता से काम कर रहा है। हमारा लक्ष्य हर यात्री को परेशानी-मुक्त सफर का भरोसा देना है। रेलवे के कर्मचारी चौबीसों घंटे सेवा में लगे हैं।'

अक्टूबर में एक करोड़ से ज्यादा पैसेंजर्स ने किया सफर

1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक रेलवे ने 3,960 स्पेशल ट्रेनें चलाईं, जिनसे एक करोड़ से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं। इन ट्रेनों ने त्योहारों की भीड़ में यात्रियों को बड़ा राहत दी है। नई दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली और शकरबस्ती समेत दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों से 15.17 लाख यात्रियों ने 16 से 19 अक्टूबर के बीच यात्रा की। यह पिछले साल के 13.66 लाख यात्रियों से 1.51 लाख यानी 11% ज्यादा है।

कौन से जोन में सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें?

नॉर्दर्न रेलवे- 1,919 ट्रेन

सेंट्रल रेलवे- 1,998 ट्रेन

वेस्टर्न रेलवे- 1,501 ट्रेन

ईस्ट सेंट्रल रेलवे- 1,217 ट्रेन

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे- 1,217 ट्रेन

रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं हुईं दोगुनी

फेस्टिवल्स की भीड़ में यात्रियों को आरामदायक सफर मिले, इसके लिए रेलवे ने देशभर के प्रमुख स्टेशनों पर कई नए इंतजाम किए हैं। अतिरिक्त टिकट काउंटर और वेटिंग जोन बनाए गए, पीने के पानी और साफ वॉशरूम की सुविधा बढ़ाई गई, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले सिस्टम को अपडेट किया गया, प्लेटफॉर्म प्रबंधन और सफाई पर खास फोकस है। रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी जोन को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी यात्री बिना सुविधा के न रहे।

सुरक्षा और सफाई पर रेलवे की सख्त नजर

भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। RPF, GRP और रेलवे स्टाफ लगातार गश्त कर रहे हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा बनी रहे। हर स्टेशन पर फूड क्वालिटी, हाइजीन और ट्रैफिक फ्लो की निगरानी की जा रही है। भारतीय रेलवे के 12 लाख से ज्यादा कर्मचारी इस त्योहारी सीजन में बिना रुके यात्रियों की सेवा कर रहे हैं। चाहे वह टिकटिंग हो, ट्रेनों की सफाई हो या प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट तेजी से सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन मिस हो गई? अब टिकट रीसिड्यूल करें, बिना पैसे कटे

इसे भी पढ़ें- IRCTC Update: टिकट कैंसिलेशन चार्ज का अब होगा झंझट खत्म, जानें क्या है नया नियम?

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें