Indian Railways: अब चार्ट तैयार होने के बाद मोबाइल पर मिलेगी खाली सीटों की डिटेल, कर सकेंगे टिकट की बुकिंग

इंडियन रेलवे (IRCTC) वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए जल्द ही एक नई व्यवस्था करने जा रहा है। इसके तहत ट्रेन में वेटिंग​ टिकट वाले यात्री आसानी से ये पता कर सकेंगे की किस बोगी में कितनी सीटें खाली हैं।

Ganesh Mishra | Published : May 12, 2023 9:18 AM IST

Indian Railways Confirm Ticket Booking: इंडियन रेलवे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए जल्द ही एक नई व्यवस्था करने जा रहा है। इसके तहत ट्रेन में वेटिंग​ टिकट वाले यात्री आसानी से ये पता कर सकेंगे की किस बोगी में कितनी सीटें खाली हैं। खाली सीटों की लिस्ट यात्रियों को मोबाइल पर उपलब्ध कराने के लिए IRCTC की साइट में एक नया फीचर जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले 3 महीने में ये सुविधा शुरू हो सकती है।

दरअसल, जो यात्री IRCTC के जरिए टिकट बुक कराते हैं उन्हें अब टिकट बुक करते समय ही Get Train Chart का ऑप्शन मिलेगा। इससे IRCTC द्वारा ट्रेन का चार्ट तैयार होने के बाद रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा। इसके जरिए यात्रियों को पता चल जाएगा कि वो जिस ट्रेन से सफर कर रहे हैं, उसमें किस क्लास में कितनी सीटें खाली हैं। दरअसल, रेलवे इस फीचर की मदद से खाली ​सीटों की लिस्ट यात्रियों के मोबाइल पर भेजेगा। इससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी।

पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगी सुविधा

रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे का कहना है कि ये सुविधा फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस यानी 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर मिलेगी। इस सर्विस के लिए 5 से 10 रुपए तक फीस भी ली जा सकती है।

अभी खाली सीट की डिटेल भेजने की फैसेलिटी नहीं

अब तक IRCTC की साइट पर जाकर Get Train Chart के जरिए खाली सीट का पता लगाया जा सकता था। लेकिन यात्रियों के मोबाइल पर खाली सीट की डिटेल भेजने की फैसेलिटी मौजूद नहीं थी। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को TTE पर डिपेंड रहना पड़ता था। हालांकि, ये सुविधा शुरू होने के बाद आप खुद टिकट बुक कर सकेंगे।

आखिर कैसे काम करेगा सिस्टम?

- IRCTC की वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग करते वक्त नीचे चार्ट या फिर वैकेंसी का ऑपशन सिलेक्ट करना होगा।

- इसके बाद पैसेंजर की डिटेल भरने के बाद गेट चार्ट ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।

- गेट अलर्ट वाया SMS, मेल या फिर व्हाट्सअप के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

- इसके बाद अगर आपकी सीट कन्फर्म नहीं होती है तो खाली बर्थ की जानकारी दी जाएगी।

- इसके बाद आपके पास Book Now का ऑप्शन होगा और इसके जरिए आप खाली सीट की बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी देखें : 

Vande Bharat: इस राज्य को मिलने जा रही पहली वंदे भारत, जानें किन 2 शहरों के बीच चलेगी ये लग्जरी ट्रेन

Read more Articles on
Share this article
click me!