इन 10 महिलाओं के हाथ लगाते ही रॉकेट बने इनके फेमली बिजनेस, जानें एक नंबर पर कौन

भारत में कई सफल उद्यमी हैं और कई पारिवारिक व्यवसायों का नेतृत्व करते हैं। इस क्षेत्र में मुकेश अंबानी एक प्रमुख उदाहरण हैं। महिलाएं भी पीछे नहीं हैं और कई पारिवारिक व्यवसायों को कुशलता से आगे बढ़ा रही हैं।

राज्य में कई सफल उद्यमी हैं और कई पारिवारिक व्यवसायों का नेतृत्व करते हैं। इस क्षेत्र में मुकेश अंबानी एक प्रमुख उदाहरण हैं। महिलाएं भी पीछे नहीं हैं और कई पारिवारिक व्यवसायों को कुशलता से आगे बढ़ा रही हैं। 4.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ, रोशनी नाडार मल्होत्रा इस सूची में सबसे आगे हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, नाडार परिवार के स्वामित्व में है और रोशनी नाडार व्यवसाय की चेयरपर्सन हैं। आइए, जानते हैं ऐसी ही कुछ और महिला उद्यमियों के बारे में .

नाम परिवार कंपनीमूल्य 
रोशनी नाडार मल्होत्रा नाडार परिवारएचसीएल 4,30,600
निसाबा गोदरेजगोदरेज परिवारगोदरेज 1,72,500
मंजू डी. गुप्ता मंजू गुप्ता परिवारल्यूपिन  71,200
सुशीला देवी सिंघानियासिंघानिया परिवारजेके सीमेंट67,600
मेहर पुडुमजीआग परिवारथर्मेक्स 44,000
अमिता बिरला बिरला परिवारबिरलासॉफ्ट30,900
लीना गांधीतिवारी परिवार यूएसवी 21,000
महिमा दत्तलादत्तला परिवारबायोलॉजिकल 15,900
बिना मोदीबिना मोदी परिवारफिलिप्स इंडिया15,500
ज्योति रामचंद्रनरामचंद्रन परिवारज्योति लैबोरेटरीज15,400

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के कंज्यूमर प्रोडक्ट सेगमेंट की अगुवाई निसाबा गोदरेज करती हैं। चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में, निसाबा गोदरेज ने पिछले एक दशक में कंपनी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live