इन 10 महिलाओं के हाथ लगाते ही रॉकेट बने इनके फेमली बिजनेस, जानें एक नंबर पर कौन

Published : Aug 10, 2024, 07:22 PM IST
इन 10 महिलाओं के हाथ लगाते ही रॉकेट बने इनके फेमली बिजनेस, जानें एक नंबर पर कौन

सार

भारत में कई सफल उद्यमी हैं और कई पारिवारिक व्यवसायों का नेतृत्व करते हैं। इस क्षेत्र में मुकेश अंबानी एक प्रमुख उदाहरण हैं। महिलाएं भी पीछे नहीं हैं और कई पारिवारिक व्यवसायों को कुशलता से आगे बढ़ा रही हैं।

राज्य में कई सफल उद्यमी हैं और कई पारिवारिक व्यवसायों का नेतृत्व करते हैं। इस क्षेत्र में मुकेश अंबानी एक प्रमुख उदाहरण हैं। महिलाएं भी पीछे नहीं हैं और कई पारिवारिक व्यवसायों को कुशलता से आगे बढ़ा रही हैं। 4.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ, रोशनी नाडार मल्होत्रा इस सूची में सबसे आगे हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, नाडार परिवार के स्वामित्व में है और रोशनी नाडार व्यवसाय की चेयरपर्सन हैं। आइए, जानते हैं ऐसी ही कुछ और महिला उद्यमियों के बारे में .

नाम परिवार कंपनीमूल्य 
रोशनी नाडार मल्होत्रा नाडार परिवारएचसीएल 4,30,600
निसाबा गोदरेजगोदरेज परिवारगोदरेज 1,72,500
मंजू डी. गुप्ता मंजू गुप्ता परिवारल्यूपिन  71,200
सुशीला देवी सिंघानियासिंघानिया परिवारजेके सीमेंट67,600
मेहर पुडुमजीआग परिवारथर्मेक्स 44,000
अमिता बिरला बिरला परिवारबिरलासॉफ्ट30,900
लीना गांधीतिवारी परिवार यूएसवी 21,000
महिमा दत्तलादत्तला परिवारबायोलॉजिकल 15,900
बिना मोदीबिना मोदी परिवारफिलिप्स इंडिया15,500
ज्योति रामचंद्रनरामचंद्रन परिवारज्योति लैबोरेटरीज15,400

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के कंज्यूमर प्रोडक्ट सेगमेंट की अगुवाई निसाबा गोदरेज करती हैं। चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में, निसाबा गोदरेज ने पिछले एक दशक में कंपनी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग