Mukesh Ambani की Reliance इंडस्ट्रीज ने लिया सबसे बड़ा भारतीय लोन, 24900 करोड़ का विदेशी कर्ज मिला

Published : May 16, 2025, 12:09 AM IST
Mukesh ambani with trump

सार

Reliance Industries ने $2.98 Billion का सिंडिकेटेड लोन हासिल किया, जो 2025 में किसी भारतीय कंपनी द्वारा लिया गया सबसे बड़ा विदेशी लोन है। 55 बैंकों की भागीदारी और भारत के डेब्ट मार्केट में तेज़ी को दर्शाता है यह सौदा। 

Reliance Industries Loan Deal: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी Reliance Industries ने $2.98 बिलियन (लगभग 24,900 करोड़ रुपये) का विदेशी सिंडिकेटेड लोन (Syndicated Loan) हासिल किया है। यह साल 2025 में अब तक का सबसे बड़ा कर्ज सौदा है जिसे किसी भारतीय कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार से उठाया है।

55 बैंकों ने किया सौदे में हिस्सा

इस लोन डील में 55 ग्लोबल बैंक शामिल हुए हैं जो एशिया की अब तक की सबसे बड़ी बैंकिंग भागीदारी है। यह सौदा 9 मई को पूरा हुआ और इसका उद्देश्य Reliance के मौजूदा कर्ज का पुनर्वित्तन (Refinance) करना है।

लोन डील का स्ट्रक्चर:

  • $2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर में
  • ¥67.7 बिलियन (लगभग $463 मिलियन) जापानी येन में

यह लोन ऐसे समय में लिया गया है जब एशिया पैसिफिक (Japan को छोड़कर) में विदेशी मुद्रा कर्ज लेने की गतिविधियां 20 साल के सबसे निचले स्तर पर हैं। वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक केवल $29 बिलियन के G3 (Dollar, Euro, Yen) डील्स हुए हैं।

भारत बना अपवाद, Reliance के सौदे ने बढ़ाई रफ्तार

जहां एशिया के अन्य हिस्सों में मंदी है, वहीं भारत एक ग्रोथ स्पॉट के रूप में उभरा है। इस लोन को मिलाकर भारतीय कंपनियों ने 2025 में अब तक $10.4 बिलियन की विदेशी मुद्रा डील्स की हैं, यह पिछले एक दशक में सबसे तेज़ रफ्तार है।

Shapoorji Pallonji भी बना रहा नया रिकॉर्ड

Reliance की डील के साथ ही Shapoorji Pallonji Group भी $3.4 बिलियन की प्राइवेट क्रेडिट डील साइन करने की तैयारी में है जो भारत की अब तक की सबसे बड़ी प्राइवेट क्रेडिट डील मानी जा रही है।

Reliance की क्रेडिट रेटिंग भारत से ऊपर

Reliance Industries की क्रेडिट रेटिंग Baa2 (Moody’s) और BBB (Fitch) है, जो भारत की सॉवरेन रेटिंग से एक स्तर ऊपर है। यह एक असाधारण उदाहरण है जब किसी कंपनी की वित्तीय विश्वसनीयता देश से बेहतर मानी जाती है।

2023 में भी जुटाया था $8 बिलियन

इससे पहले 2023 में भी Reliance ने $8 बिलियन के लोन उठाए थे, जिसमें $5 बिलियन की सिंडिकेटेड डील शामिल थी। उस समय भी 55 से अधिक बैंकों ने भागीदारी की थी।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें