Top 10 कंपनियों का हफ्तेभर का लेखाजोखा: किसने कमाया, किसने गंवाया?

Published : Jun 01, 2025, 01:12 PM IST
Multibagger Stock

सार

बीते हफ़्ते शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। LIC को बंपर मुनाफ़ा हुआ, वहीं TCS को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जानिए टॉप 10 कंपनियों का हाल।

Indias Top 10 Companies: बीते हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 30 मई को सेंसेक्स 182 अंक टूटकर 81,451 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 83 अंकों की गिरावट रही और ये 24,751 के लेवल पर क्लोज हुआ। ओवरऑल भी पूरे हफ्ते बाजार नेगेटिव जोन में ही रहा। इस दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से 4 फायदे में रहीं, जबकि 6 को नुकसान झेलना पड़ा। सबसे ज्यादा मुनाफा LIC को हुआ, जबकि सबसे ज्यादा नुकसान टाटा ग्रुप की TCS को उठाना पड़ा। फायदे में रहने वाली टॉप-4 कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,01,370 करोड़ रुपए बढ़ा।

LIC को 59 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा

पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियों में से LIC सबसे ज्यादा मुनाफे में रही। इसका मार्केट कैप 59234 करोड़ रुपए उछलकर 6.03 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। बता दें कि LIC ने चौथी तिमाही के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद इसके शेयर में भी उछाल देखने को मिला है।

इन 3 कंपनियों की मार्केट वैल्यू भी बढ़ी

LIC के अलावा जिन तीन कंपनियों की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ, उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वैल्यू 19,590 करोड़ बढ़कर 7.25 लाख करोड़, एयरटेल की 14,084 करोड़ बढ़कर 10.59 लाख करोड़ और HDFC बैंक की 8462 करोड़ बढ़कर 14.89 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

सबसे ज्यादा नुकसान में रही TCS

Tata ग्रुप की IT कंपनी TCS को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा। टीसीएस की मार्केट वैल्यू में 17,910 करोड़ रुपए की कमी आई और ये घटकर 12.53 लाख करोड़ रुपए रह गई। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज की 7646 करोड़ रुपए घटकर 19.23 लाख करोड़, ICICI बैंक की 2606 करोड़ घटकर 10.31 लाख करोड़, बजाज फाइनेंस की 4061 करोड़ घटकर 5.70 लाख करोड़, हिंदुस्तान यूनिलीवर की 1974 करोड़ घटकर 5.52 लाख करोड़ और इन्फोसिस की 656 करोड़ घटकर 6.49 लाख करोड़ रुपए रह गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग