
IndusInd Bank Stock Crash: देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में शुमार इंडसइंड बैंक का शेयर मंगलवार 11 मार्च को क्रैश हो गया। निवेशक इस स्टॉक में जमकर बिकवाली कर रहे हैं। यही वजह है कि एक झटके में शेयर 26% से ज्यादा टूट चुका है। दोपहर ढाई बजे तक शेयर 232 रुपए की गिरावट के साथ 668 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
इंडसइंड बैंक के शेयर में पिछले दो दिनों से नेगेटिव सेंटिमेंट देखने को मिल रहा है। बैंक ने 10 मार्च को अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में एक ऐसी जानकारी दी है, जिससे इस स्टॉक पर निवेशकों का भरोसा कम हो गया है। बैंक ने बताया कि उसकी इंटर्नल प्रॉसेस की जांच में कुछ गड़बड़ियां पाई गई हैं। ये दिक्कतें डेरिवेटिव पोर्टफोलियो या फॉरेक्स डिपॉजिट और उधारी को हेज (सुरक्षित) करने के लिए किए गए आंतरिक सौदों से जुड़ी हो सकती हैं। ये गड़बड़ी बैंक की कुल संपत्ति का 2.35% यानी करीब 1577 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है।
इंडसइंड बैंक के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट देखी जा रही है। 11 मार्च को ढाई बजे तक ये 51,647 करोड़ रुपए पर आ गया है। बता दें कि पिछले 6 महीने में ये शेयर 46 प्रतिशत तक टूट चुका है। वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक में करीब 50% तक की गिरावट आई है।
IndusInd Bank को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। Jefferies ने इस स्टॉक को लेकर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, इसका टारगेट प्राइस 1,200 से घटाकर 1,080 रुपए कर दिया है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म CITI ने भी इंडसइंड शेयर को बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1378 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 50% अधिक है। इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने भी स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट 1300 रुपए कर दिया है। Macquarie ने भी इसे आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1210 रुपए दिया है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News