IRCTC Tatkal Ticket Booking: इस दिवाली तुरंत कंफर्म ट्रेन टिकट पाने के 5 टिप्स

Published : Oct 17, 2025, 12:22 PM IST
IRCTC Tatkal Ticket Booking Tips

सार

Train Booking Tips: इस दिवाली घर जाने का प्लान है, IRCTC तत्काल टिकट पाना चाहते हैं तो 5 टिप्स अपना सकते हैं। ये बेहद आसान हैं। इन तरीकों से आपका टिकट जल्दी कंफर्म हो सकता है और वेटिंग लिस्ट की टेंशन भी कम हो सकती है।

IRCTC Tatkal Ticket Booking Tips: दिवाली का समय चल रहा है। इस समय ट्रेन में कंफर्म टिकट पाना सबसे मुश्किल कामों में से एक होता है। IRCTC तत्काल टिकट जल्दी भर जाते हैं, खासकर एसी और स्लीपर क्लास में। लेकिन कुछ आसान और स्मार्ट टिप्स अपनाकर आप अपने टिकट को तुरंत कंफर्म कर सकते हैं और लंबी लाइन या वेटिंग लिस्ट की टेंशन से बच सकते हैं। आइए जानते हैं 5 ट्रिक्स...

सही समय पर लॉगिन करें और तैयार रहें

एसी क्लास की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे खुलती है और नॉन-एसी (स्लीपर, सेकेंड क्लास) की बुकिंग सुबह 11 बजे खुलती है। इसलिए सही तारीख और समय चेक करना जरूरी है। लॉगिन 10-15 मिनट पहले करें। सिर्फ एक एक्टिव सेशन रखें। टिकट बुकिंग के मिनटों में रिफ्रेश करें, लेकिन मल्टीपल टैब्स या बार-बार लॉग-आउट न करें। ध्यान रखें कि सेकंड्स की देरी कभी-कभी टिकट कंफर्म या वेटिंग लिस्ट में फर्क डाल सकती है।

पैसेंजर और एड्रेस डिटेल्स पहले से सेव करें

IRCTC पर अपने सभी पैसेंजर डिटेल्स पहले से ऐड कर लें, जैसे नाम, उम्र,जेंडर, बर्थ प्रेफरेंस, पहचान पत्र का प्रकार और कार्ड का लास्ट चार नंबर। 'रिमाइंड रिसेंट पैसेंजर्स' इनेबल करें। इससे टिकट बुकिंग के समय आपको बार-बार जानकारी टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप फॉर्म को जल्दी भरने के लिए ऑटो फिल टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ओटीपी ऑटो-रीड ऑप्शन एक्टिव रखें, ताकि पेमेंट में अंतिम समय में रुकावट न आए।

पेमेंट और पेमेंट मोड स्मार्ट तरीके से करें

पेमेंट करते समय नेट बैंकिंग या UPI का इस्तेमाल करें। अगर आप यूपीआई ऑटो-पे का यूज करते हैं तो पहले से छोटे लिमिट को परमिशन दें और तय करें कि अकाउंट में पर्याप्त पैसे हों। पेमेंट के दौरान पेज को बार-बार रिफ्रेश न करें और बीच में पेमेंड मोड न बदलें। सही पेमेंट गेटवे और तैयारी सेकंड्स बचाते हैं और कंफर्म टिकट का चांस बढ़ाते हैं।

बैकअप और अल्टरनेटिव ट्रेन को लेकर तैयार रहें

तत्काल खुलने से पहले अल्टरनेट ऑप्शन्स चेक करें। अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में चले जाए तो तुरंत दूसरे ट्रेन पर कोशिश करें। जरूरत पड़ने पर जर्नी स्प्लिट करें (2 PNR) या TDR या बोर्डिंग चेंज नियम के अनुसार एडजेस्ट करें। जल्दी बैकअप प्लान होने से अंतिम समय की निराशा कम होती है और सफर आसान बनती है।

किराया और कोटा चेक करें

तत्काल किराए डायनमिक और सामान्य टिकट से ज्यादा हो सकते हैं। प्रीमियम ट्रेन में तत्काल कोटा हमेशा उपलब्ध नहीं होता। इसलिए सिर्फ उन ट्रेनों में अपना समय न गंवाएं, जिनमें टिकट मिलने के चांस कम हैं और कोटा नहीं है। सही किराया और कोटा पहले से समझ लेना समय और पैसे दोनों बचाता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। तत्काल टिकट बुकिंग के नियम और समय IRCTC द्वारा तय किए जाते हैं और समय-समय पर बदल सकते हैं। बुकिंग से पहले अधिकारिक IRCTC पोर्टल पर सभी नियम और शर्तें जरूर चेक करें।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन मिस हो गई? अब टिकट रीसिड्यूल करें, बिना पैसे कटे

इसे भी पढ़ें- IRCTC Update: टिकट कैंसिलेशन चार्ज का अब होगा झंझट खत्म, जानें क्या है नया नियम?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर