
बिजनेस डेस्क. ईरान ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है। अब ऐसे में इन्वेस्टर्स को चिंता है कि इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ेगा। अब ये देखना है कि निवेशकों की चिंता कितनी जायज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस युद्ध का असर गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनॉमिक जोन लिमिटेड पर पड़ सकता है।
अडानी के कंपनी पर पड़ सकता है युद्ध का असर
अडानी पोर्ट्स और इजरायल के गादोत समूह के साथ में इजराइल के हाइफा बंदरगाह का टेकओवर किया था। यह अधिग्रहण 1.18 अरब डॉलर का है। इसमें अडानी के कंपनी की हिस्सेदारी 70% और इजराइली कंपनी गादोत की 30% की पार्टनरशिप है। यह टूरिज्म क्रूज शिप के मामले में सबसे बड़ा बंदरगाह है। वहीं शिपिंग कंटेनर के मामले में इजरायल का दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट है। ऐसे में इस युद्ध के चलते अडानी की कंपनी के इन्वेस्टर्स की चिंता जायज है।
जानें अडानी पोर्ट्स के शेयर का प्राइस
अडानी ग्रुप की इस कंपनी का एक शेयर 1343.65 रुपए है। इससे पहले 12 अप्रैल को इस शेयर में 0.65% की गिरावट देखी गई है। इस महीने की शुरुआत में इसकी कीमत 1425 रुपए थी। इस शेयर का एक साल में सबसे ज्यादा रेट है। वहीं, बीते साल 12 अप्रैल को इसकी कीमत 650 रुपए थी।
भारत ने ईरान-इजरायल के युद्ध पर क्या कहा
भारत ने इजरायल और ईरान के युद्ध पर चिंता जाहिर की है। साथ ही कहा कि जल्द ही तनाव कम करने की अपील की है। भारत का कहना है कि हम ईरान और इजरायल के बीच बढ़ती दुश्मनी से चिंता में है। इससे वहां पर सुरक्षा और शांति का खतरा बढ़ रहा है। आगे कहा कि हम तनाव कम करने, हिंसा से बचने और बेहतर रास्ता निकालने की अपील की है। भारत दोनों देशों में स्थिति एम्बेसी के संपर्क में है। वहीं इस मामले पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें…
ईरान-इजराइल तनाव से शेयर मार्केट धड़ाम, 15 मिनट में 8 लाख करोड़ स्वाहा
रोजाना 100 रुपए का निवेश बना देगा करोड़पति, चैन से कटेगा बुढ़ापा, जानें फॉर्मूला