जन्माष्टमी 2024 पर देशभर में सजा 25 हजार करोड़ का बाजार, जानें क्या है खास?

जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में 25 हजार करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। इस दौरान कान्हा की पोशाक, श्रृंगार की चीजें, दूध, दही, फल, फूल, मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स जैसे सामानों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। 

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी बड़े शहरों में कृष्ण मंदिरों के अलावा इस्कॉन टेम्पल में भी विशेष सजावट की गई है। वहीं, लोगों ने अपने घरों और आसपास के छोटे मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की खास तैयारी की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जन्माष्टमी पर पूरे देश में करीब 25 हजार करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।

जन्माष्टमी पर सबसे ज्यादा बिकती हैं ये चीजें

Latest Videos

भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव यानी जन्माष्टमी से पहले ही बाजार गुलजार हो जाते हैं। इस दौरान जिन सामानों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है, उनमें कान्हा की पोशाक, श्रृंगार की चीजें, लड्डू गोपाल की पोशाक, झूले, मोर पंख, मुकुट, बांसुरी, दूध, दही, फल, फूल, तरह-तरह की मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, दही हांडी, बच्चों के श्रृंगार की चीजें आदि शामिल हैं।

नवरात्रि और दीपावली से कारोबारियों को बड़ी उम्मीदें

कंन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, एक ही महीने में रक्षाबंधन के साथ जन्माष्टमी के त्योहार ने बाजार में रौनक बढ़ा दी है। इस बार रक्षाबंधन के मौके पर देशभर में करीब 12000 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। वहीं, अब अक्टूबर में नवरात्रि और दशहरा के बाद नवंबर में दिवाली के चलते कारोबारियों को बाजार से काफी उम्मीदें हैं। सबसे ज्यादा कारोबार धन तेरस और दिवाली पर होता है। इस दौरान बर्तन, सोने-चांदी, मिठाइयां और पटाखों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है।

जन्माष्टमी पर शेयर बाजार भी रहा गुलजार

जन्माष्टमी के मौके पर शेयर बाजार भी गुलजार रहा। सेंसेक्स जहां 644 अंक बढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 200 अंकों की तेजी रही। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में जेएम फाइनेंशियल 11.80 प्रतिशत, मोतीलाल ओसवाल 9.14 प्रतिशत, Tata Elxsi 8.40 प्रतिशत, पॉलिसी बाजार 7.92 प्रतिशत, जिलेट इंडिया 6.08 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.90%, एचसीएल टेक 3.49 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.21 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.82 प्रतिशत और ओएनजीसी 2.81 प्रतिशत रहे।

ये भी देखें : 

Premier Energies IPO: क्या 787 रुपए पर होगी लिस्टिंग? जानें कब खुल रहा आईपीओ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts