कौन हैं US के बिजनेसमैन जय चौधरी? सुंदर पिचाई और सत्या नडेला से भी हैं अमीर!

Published : Jul 10, 2025, 08:09 PM IST
जय चौधरी

सार

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के CEO से भी ज़्यादा अमीर हैं जय चौधरी। साइबर सुरक्षा कंपनी Zscaler के मालिक जय चौधरी की संपत्ति 1.49 लाख करोड़ रुपये है। जानिए कौन हैं ये भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति।

न्यूयॉर्क. गूगल के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला जैसे कई अमीर लोगों को भारतीय मूल के अमेरिकी जय चौधरी ने पीछे छोड़ दिया है। लेकिन जय चौधरी का नाम दूसरे अमीर लोगों, उद्यमियों या CEO की तरह चर्चा में नहीं रहता। जय चौधरी की कुल संपत्ति 17.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 1.49 लाख करोड़ रुपये है। पिचाई और सत्या नडेला जैसे दूसरे अमीर CEO और उद्यमियों के मुकाबले जय चौधरी की संपत्ति काफ़ी ज़्यादा है।

कौन हैं जय चौधरी?

भारतीय मूल के जय चौधरी अमेरिका में Zscaler नाम की साइबर सुरक्षा कंपनी के CEO हैं। 65 साल के जय चौधरी भारत से अमेरिका काम के सिलसिले में गए और वहाँ उन्होंने अपना बिज़नेस साम्राज्य खड़ा किया। Zscaler अमेरिका की एक प्रमुख साइबर सुरक्षा कंपनी बन गई है।

भारत में शिक्षा, अमेरिका में बिज़नेस

1960 में भारत के हिमालय की तलहटी में एक छोटे से गाँव में जन्मे जय चौधरी ने आम बच्चों की तरह ही अपना बचपन बिताया। सड़क नहीं, बिजली नहीं, आर्थिक तंगी, इन सब मुश्किलों के बीच उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की। जय चौधरी ने वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया। आगे की पढ़ाई के लिए वो अमेरिका गए और वहाँ उन्होंने इतिहास रचा।

1980 में अमेरिका पहुँचने के बाद जय चौधरी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। उन्होंने सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से भी पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी कंपनियों में काम किया और ऊँचे पदों पर कामयाबी हासिल की।

2008 में बनाई Zscaler साइबर सुरक्षा कंपनी

2008 में जय चौधरी ने Zscaler नाम की साइबर सुरक्षा कंपनी शुरू की। 2008 तक कंप्यूटर का इस्तेमाल काफ़ी बढ़ गया था। अमेरिका में डिजिटल क्रांति आ चुकी थी। इसलिए साइबर सुरक्षा की ज़रूरत को समझते हुए उन्होंने ये कंपनी शुरू की। आज Zscaler कंपनी के 40% शेयर जय चौधरी और उनके परिवार के पास हैं। इससे पहले जय चौधरी और उनकी पत्नी ज्योति ने कई टेक कंपनियाँ शुरू की थीं। Secure IT, CoreHarbor, CipherTrust, AirDefense जैसी कई टेक कंपनियाँ उन्होंने शुरू कीं। 2008 के बाद इन सभी कंपनियों को Zscaler के तहत लाया गया।

2025 तक जय चौधरी की संपत्ति

2025 तक जय चौधरी की संपत्ति 1.49 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। अमेरिका जाकर बिज़नेस साम्राज्य खड़ा करने वाले, कंपनी के CEO और दूसरे बड़े पदों पर कामयाबी हासिल करने वाले सबसे अमीर लोगों में जय चौधरी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग