Jeff Bezos Wedding: शादी में पानी की तरह बहाया पैसा, खर्च कर डाले इतने करोड़

Published : Jun 29, 2025, 01:27 PM IST
jeff bezos wedding cost

सार

दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स जेफ़ बेजोस ने लॉरेन सांचेज से वेनिस में दूसरी शादी रचाई। इस ग्रैंड वेडिंग में बेजोस ने पानी की तरह पैसा बहाया। शादी में कई वीवीआईपी मेहमान शामिल हुए, जिन्हें वॉटर टैक्सी से वेडिंग वेन्यू पहुंचाया गया।

Jeff Bezos Lauren Sanchez Wedding: दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस ने शुक्रवार देर रात वेनिस के सैन जियॉर्जियो मैगियोर आइलैंड पर मंगेतर लॉरेन सांचेज से दूसरी शादी की। बेजोस की दुल्हनिया ने शादी में डोल्से एंड गबाना का डिजाइनर व्हाइट गाउन पहना। वहीं, दूल्हे बेजोस ब्लैक टक्सीडो सूट में नजर आए। तीन दिन तक चली इस ग्रैंड वेडिंग में 200 से ज्यादा VVIP गेस्ट ने शिरकत की।

जेफ बेजोस ने पानी की तरह बहाया पैसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की शादी में 450 से 480 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। कपल ने वेनिस के सैन जियॉर्जियो मैगियोर आइलैंड को 6 दिन के लिए किराए पर लिया था। वहीं, शादी में आए मेहमानों को खासतौर पर 'द अमन वेनिस' और सिप्रियानी होटल में ठहराया गया। इनका एक रात का किराया 2.32 लाख से 2.72 लाख रुपए के बीच है। मेहमानों को वेडिंग वेन्यू तक वॉटर टैक्सी से पहुंचाया गया।

शादी में पहुंचे ये VVIP मेहमान

जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की शादी में कई वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की। इनमें बिल गेट्स, ओप्रा विन्फ्रे, कार्दशियन सिस्टर, टाइटैनिक के एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो जैसे सेलेब्रिटी शामिल हैं। शादी में आए मेहमानों को खास तोहफे भी दिए गए। जेंट्स को जहां ब्लू वेलवेट वेनेशियन स्लीपर दी गईं, वहीं लेडीज को अमेजन की ब्लैक ओपन-टो स्लिपर गिफ्ट की गई।

दो साल पहले हुई थी जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की सगाई

बता दें कि जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज 2019 से रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने अगस्त 2023 में सगाई की थी। ये इंगेजमेंट वेनिस में बेजोस की सुपरयॉट कोरू में हुई थी। उस वक्त जेफ ने सांचेज को हार्ट शेप रिंग पहनाई थी, जिसमें 20 कैरेट का डायमंड जड़ा था।

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज दोनों की दूसरी शादी

बता दें कि जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज दोनों ही अपनी पहली पत्नी और पति को तलाक दे चुके हैं। मतलब ये इनकी दूसरी शादी है। लॉरेन सांचेज के पहले पति पैट्रिक व्हाइटसेल हैं, जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की थी। हालांकि, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं, जेफ बेजोस ने 1994 में मैकेंजी स्कॉट से शादी की थी, लेकिन 2019 में उनका भी तलाक हो गया। पहले पति से लॉरेन के दो बच्चे बेटा इवान और बेटी एला हैं, जबकि पहली पत्नी से बेजोस के 3 बेटे और एक गोद ली बेटी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी