
Jio Financial Services: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की वित्तीय इकाई Jio Financial Services (JFS) ने अब secured digital lending की दुनिया में कदम रख दिया है। कंपनी ने Loan Against Securities (LAS) की नई सुविधा लॉन्च की है, जिसके तहत ग्राहक mutual funds और demat shares के खिलाफ डिजिटल लोन ले सकेंगे।
JFS की इस नई पेशकश के तहत ग्राहक अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकेंगे जिसकी इंटरेस्ट 9.99% से शुरू होती है और 3 साल तक की अधिकतम अवधि के लिए उपलब्ध है। खास बात यह है कि लोन पर कोई फोर्स क्लोजर चार्जेस नहीं होंगे, जिससे ग्राहकों को रिपेमेंट में पूरी आज़ादी मिलेगी।
ग्राहक अपने mutual fund holdings को CAMS (Computer Age Management Services) के ज़रिए pledge कर सकेंगे। वहीं demat shares को NSDL और CDSL के माध्यम से गिरवी रखकर भी लोन प्राप्त किया जा सकता है।
JFS का प्लेटफॉर्म पूरी तरह डिजिटल है जहां यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ रियल टाइम में यह देखा जा सकेगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है और उस पर कितना ब्याज लगेगा। इस पारदर्शिता और सुविधा को कंपनी ने टेक-फर्स्ट, कस्टमर सेंट्रिक अप्रोच का हिस्सा बताया है।
2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज से कार्व-आउट होकर बनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस की शुरुआत डिजिटल पेमेंट्स और इंश्योरेंस ब्रोकिंग से हुई थी। अब यह नया डिजिटल लोन प्रोडक्ट दर्शाता है कि जेएफएस फिनटेक सेक्टर में अपनी पैठ मजबूत करने की दिशा में गंभीर है।
पार्टनरशिप और इंटीग्रेशन की योजना
फिलहाल इस सेवा को विभिन्न फ़ेज में लॉन्च किया जा रहा है। आने वाले महीनों में जेएफएस और अधिक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्स और गहराई से platform integration की योजना पर काम कर रही है, जिससे भारत में लगातार बढ़ रहे रिटेल इन्वेस्टमेंट बेस को टारगेट किया जा सके।