JP Power Share: 15% उछल रॉकेट बना जेपी पावर स्टॉक, क्या है अचानक आई तेजी की वजह?

Published : Jul 07, 2025, 11:16 AM ISTUpdated : Jul 07, 2025, 11:52 AM IST
jp power stock price

सार

JP Power Stock Price: जेपी पावर के शेयरों में 15% की तेजी। अडानी समूह द्वारा जेपी एसोसिएट्स के अधिग्रहण की खबरों के बाद आया उछाल। जेपी एसोसिएट्स में जेपी पावर की 24% हिस्सेदारी।

JP Power Share Price: जयप्रकाश पावर वेंचर्स (जेपी पावर) के शेयरों में सोमवार 7 जुलाई को इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 15% से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। सुबह 11 बजे तक स्टॉक 21.70 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि पिछले दो ट्रेडिंग सेशन से इस स्टॉक में तेजी देखी जा रही है।

क्यों आई जेपी पावर के शेयर में तेजी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी समूह जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेपी एसोसिएट्स) का अधिग्रहण करने के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाला ग्रुप बन गया है। इसके चलते इस स्टॉक में तूफानी तेजी देखी जा रही है। बता दें कि वित्तीय रूप से मजबूत अडानी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण न केवल कंपनी के लिए बल्कि जेपी पावर के लिए भी एक अच्छा संकेत है, जिसमें जेपी एसोसिएट्स की 24% हिस्सेदारी है।

महीनेभर में जेपी पावर के शेयर ने दिया 31% रिटर्न

जेपी पावर के शेयर ने पिछले 1 साल में 14 प्रतिशत, 6 महीने में 23 प्रतिशत और तीन महीने में 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है। शेयर ने एक महीने के दौरान करीब 31% का रिटर्न दिया है। वहीं, हफ्तेभर में इसने निवेशकों को करीब 16% का रिटर्न दिया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, सोमवार सुबह 10 बजे तक कंपनी के 3.03 करोड़ इक्विटी शेयरों में ट्रेड हुआ है।

कितना है जेपी पावर का मार्केट कैप?

जेपी पावर के शेयरों की बात करें तो इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 23.77 रुपए का है। वहीं, 52 हफ्तों का लो लेवल 12.36 रुपए का है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 14769 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।

कई सेक्टर में फैला है जयप्रकाश एसोसिएट्स का बिजनेस

जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) का बिजनस रियल एस्टेट, सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग, होटल और इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन तक फैला है। कंपनी के दिल्ली-एनसीआर, मसूरी और आगरा में 5 होटल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 4 सीमेंट प्लांट हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में पट्टे पर ली गई कुछ चूना पत्थर की खदानें भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पर 57,185 करोड़ रुपये का भारी भरकम कर्ज भी है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर