
Kalpataru IPO GMP Today: रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली मुंबई की कंपनी कल्पतरू लिमिटेड का आईपीओ मंगलवार 24 जून को निवेश के लिए खुला। इन्वेस्टर इसमें 26 जून तक बोलियां लगा सकेंगे। पहले दिन शाम 5 बजे तक इश्यू को कुल 0.10 गुना सब्सक्राइब किया गया। सबसे ज्यादा 0.37 गुना बोलियां रिटेल कैटेगरी में मिलीं। इसके अलावा NII कैटेगरी में आईपीओ 0.10 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कल्पतरू आईपीओ के लिए कंपनी ने 387 से 414 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। इसका लॉट साइज 36 शेयरों का है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक और मैक्सिमम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके एक लॉट के लिए अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 14,904 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,93,752 रुपए का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ के जरिये कंपनी बाजार से 1590 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके लिए कुल 3,84,05,797 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स या प्रमोटर्स एक भी शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत नहीं बेचेंगे। कंपनी के कर्मचारियों को हर एक शेयर पर 38 रुपए का डिस्काउंट भी मिल रहा है। यानी उन्हें इस आईपीओ के लिए अधिकतम बोली 376 रुपए की लगानी होगी।
कल्पतरू लिमिटेड का इश्यू 26 जून को क्लोज होगा। इसके बाद 27 जून से अलॉटमेंट काम काम शुरू होगा। दो दिन छुट्टी की वजह से 30 जून को सफल निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिलता उनके खातों में इसी दिन रिफंड आ जाएगा। वहीं, लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर एक साथ मंगलवार 1 जुलाई 2025 को होगी।
इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, 24 जून को शाम साढ़े 3 बजे तक कल्पतरू लिमिटेड का स्टॉक ग्रे मार्केट में 9 रुपए यानी 2.17% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 414 से 9 रुपए प्लस यानी 423 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जीएमपी सिर्फ एक अनुमान है। जरूरी नहीं कि शेयर की लिस्टिंग इसी प्राइस पर हो। किसी भी शेयर में निवेश से पहले उसके फंडामेंटल देखना ज्यादा जरूरी है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)