किसान भाइयों! सिर्फ ये कार्ड बनवाइए और 5 लाख तक का सस्ता लोन पाइए

Published : Jul 28, 2025, 05:24 PM IST
Kisan Credit Card Benefits

सार

Kisan Credit Card Benefits : किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को कम ब्याज दर पर 5 लाख रुपए तक का लोन देती है, जिससे वे खेती, पशुपालन और घरेलू जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यूपी सरकार इस स्कीम को लेकर एक खास अभियान चला रही है।

Kisan Credit Card : क्या आप खेती के लिए पैसों की कमी से जूझ रहे हैं? बिना बड़े कर्ज में फंसे बैंक से आसान और सस्ता लोन चाहते हैं? तो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) हो सकता है। सरकार की इस योजना का मकसद है किसानों को समय पर आसान और सस्ता कर्ज देना, जिससे वे अपनी खेती को बेहतर बना सकें और कमाई दोगुनी कर सकें। आइए जानते हैं इस योजना की हर डिटेल्स, कैसे मिलेगा लोन, कौन बनवा सकता है कार्ड और ऑनलाइन कैसे आवेदन करें...

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसा विशेष बैंक कार्ड है, जो किसानों को उनकी खेती, पशुपालन, फसल कटाई, बीज-खाद जैसी जरूरतों के लिए 5 लाख रुपए तक का शॉर्ट टर्म लोन देता है। इसमें ब्याज दर भी काफी कम है। समय पर लोन चुकाने पर सिर्फ 4% सालाना ब्याज देना होता है।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan : अगर किसान की मृत्यु हो जाए तो ₹2000 की किस्त परिवार को कैसे मिलेगी?

KCC: किस काम के लिए कितना लोन मिलता है?

पहले इस योजना में सिर्फ 3 लाख रुपए तक का लोन मिलता था, लेकिन अब इसकी लिमिट 5 लाख रुपए तक कर दी गई है। इसमें 3 लाख रुपए फसल खर्चों के लिए और 2 लाख खेत की देखभाल, घरेलू जरूरत, पशुपालन जैसे कामों के लिए होता है।

किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?

ब्याज दर- 7% सालाना

सरकार की सब्सिडी- 2% ब्याज में छूट

समय पर भुगतान बोनस- 3% अतिरिक्त छूट

अंतिम प्रभावी ब्याज- 4%

इसे भी पढ़ें- PM Kisan: क्या ग्राम प्रधान या पटवारी रोक सकते हैं आपकी 20वीं किस्त? जानें क्या करें

किसान क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?

छोटे और सीमांत किसान

भूमिहीन कृषि मजदूर

मछली पालन, रेशम पालन, डेयरी या बागवानी करने वाले

महिला स्वयं सहायता समूह (SHG)

जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप्स (JLG)

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए?

आधार कार्ड

वोटर आईडी या पैन कार्ड

जमीन से जुड़े कागज (जैसे खतौनी या पट्टा)

बैंक पासबुक (अगर पहले से खाता है)

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें?

  • अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • 'किसान क्रेडिट कार्ड' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • 'Apply Now' बटन चुनें।
  • फॉर्म में नाम, आधार, खेती की डिटेल देकर भरें।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा।
  • पात्र होने पर बैंक 5 दिन में आपसे संपर्क करेगा।

यूपी में 31 जुलाई तक KCC महाअभियान

उत्तर प्रदेश सरकार 31 जुलाई तक 'KCC महाअभियान' चला रही है। इसका मकसद है कि हर जरूरतमंद किसान को क्रेडिट कार्ड मिले। अगर आप यूपी में हैं तो तुरंत नजदीकी CSC सेंटर या बैंक ब्रांच में जाएं और आवेदन करें।

KCC क्यों जरूरी है?

  • साहूकारों से छुटकारा
  • खेती में निवेश आसान
  • सस्ती ब्याज दर
  • सभी प्रकार की कृषि और घरेलू जरूरतें कवर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग