
Kisan Credit Card : क्या आप खेती के लिए पैसों की कमी से जूझ रहे हैं? बिना बड़े कर्ज में फंसे बैंक से आसान और सस्ता लोन चाहते हैं? तो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) हो सकता है। सरकार की इस योजना का मकसद है किसानों को समय पर आसान और सस्ता कर्ज देना, जिससे वे अपनी खेती को बेहतर बना सकें और कमाई दोगुनी कर सकें। आइए जानते हैं इस योजना की हर डिटेल्स, कैसे मिलेगा लोन, कौन बनवा सकता है कार्ड और ऑनलाइन कैसे आवेदन करें...
किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसा विशेष बैंक कार्ड है, जो किसानों को उनकी खेती, पशुपालन, फसल कटाई, बीज-खाद जैसी जरूरतों के लिए 5 लाख रुपए तक का शॉर्ट टर्म लोन देता है। इसमें ब्याज दर भी काफी कम है। समय पर लोन चुकाने पर सिर्फ 4% सालाना ब्याज देना होता है।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan : अगर किसान की मृत्यु हो जाए तो ₹2000 की किस्त परिवार को कैसे मिलेगी?
पहले इस योजना में सिर्फ 3 लाख रुपए तक का लोन मिलता था, लेकिन अब इसकी लिमिट 5 लाख रुपए तक कर दी गई है। इसमें 3 लाख रुपए फसल खर्चों के लिए और 2 लाख खेत की देखभाल, घरेलू जरूरत, पशुपालन जैसे कामों के लिए होता है।
ब्याज दर- 7% सालाना
सरकार की सब्सिडी- 2% ब्याज में छूट
समय पर भुगतान बोनस- 3% अतिरिक्त छूट
अंतिम प्रभावी ब्याज- 4%
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: क्या ग्राम प्रधान या पटवारी रोक सकते हैं आपकी 20वीं किस्त? जानें क्या करें
किसान क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?
छोटे और सीमांत किसान
भूमिहीन कृषि मजदूर
मछली पालन, रेशम पालन, डेयरी या बागवानी करने वाले
महिला स्वयं सहायता समूह (SHG)
जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप्स (JLG)
आधार कार्ड
वोटर आईडी या पैन कार्ड
जमीन से जुड़े कागज (जैसे खतौनी या पट्टा)
बैंक पासबुक (अगर पहले से खाता है)
उत्तर प्रदेश सरकार 31 जुलाई तक 'KCC महाअभियान' चला रही है। इसका मकसद है कि हर जरूरतमंद किसान को क्रेडिट कार्ड मिले। अगर आप यूपी में हैं तो तुरंत नजदीकी CSC सेंटर या बैंक ब्रांच में जाएं और आवेदन करें।