
NSDL IPO 10 Key Points : देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनियों में से एक NSDL (National Securities Depository Ltd) का आईपीओ 30 जुलाई 2025 को खुलेगा और 1 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहेगा। यह एक ऑफर फॉर सेल (OFS), है जिसमें 5,01,45,001 शेयर बेचे जाएंगे। इसका प्राइस बैंड 760-800 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस IPO से कंपनी कोई नया फंड नहीं जुटाएगी, बल्कि पैसा मौजूदा शेयरधारकों को जाएगा। आइए जानते हैं लिस्टिंग डेट से लेकर शेयर होल्डर्स तक आईपीओ की 10 बड़ी बातें...
ओपनिंग डेट: 30 जुलाई 2025
क्लोजिंग डेट: 1 अगस्त 2025
अलॉटमेंट: 4 अगस्त 2025
लिस्टिंग डेट: 6 अगस्त 2025
IDBI Bank: 2.22 करोड़ शेयर
NSE: 1.80 करोड़ शेयर
SBI: 40 लाख शेयर
HDFC Bank: 20.10 लाख शेयर
SUUTI: 34.15 लाख शेयर
Union Bank: 5 लाख शेयर
लीड मैनेजर्स: ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, HSBC, IDBI Capital, मोतीलाल ओसवाल, SBI Capital
रजिस्ट्रार: MUFG Intime India
IDBI Bank
NSE
India International Bullion Holding IFSC
GKM Global Services
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें निवेश को लेकर किसी तरह की सलाह नहीं दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।