115 महीनों में पैसा होगा दोगुना
डाकघर की किसान विकास पत्र (KVP) योजना के तहत, न्यूनतम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। यह योजना सालाना 7.5 प्रतिशत ब्याज देती है। पिछले साल अप्रैल 2023 में, इसकी ब्याज दरें 7.2% से बढ़ाकर 7.5% कर दी गई थीं। पहले इस स्कीम में पैसा दोगुना होने में 120 महीने लगते थे, लेकिन अब पैसा सिर्फ 115 महीनों यानी 9 साल और सात महीनों में दोगुना हो जाता है।