बच्चों के लिए बेहद खास है LIC की नई पॉलिसी 'अमृतबाल', जानें बेनिफिट्स

एलआईसी का अमृतबाल प्लान इंडिविजुअल, सेविंग और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। इसे खासतौर पर बच्चों के हायर एजुकेशन और दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड तैयार करने के लिए बनाया गया है।

बिजनेस डेस्क : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) बच्चों के लिए बेहद खास इंश्योरेंस प्लान लेकर आया है। इस नई पॉलिसी का नाम 'LIC अमृतबाल’ है। इसे 'Plan 874' नाम से भी जाना जाएगा। आज यानी 17 जनवरी से इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं। यह एक इंडिविजुअल, सेविंग और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। जिसे बच्चों की हायर एजुकेशन और अन्य जरूरतों के लिए लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं अमृतबाल पॉलिसी की डिटेल्स...

LIC अमृतबाल पॉलिसी के बेनिफिट्स

Latest Videos

एलआईसी की इस पॉलिसी में 1,000 रुपए की बीमा राशि पर 80 रुपए के अनुपात से गारंटीड रिटर्न मिलेगी। इसकी सबसे खास बात ये है कि 80 रुपए का रिटर्न बीमा पॉलिसी के सम एश्योर्ड यानी बीमा राशि में जुड़ता जाएगा। मान लीजिए आपने अपने बच्चे के नाम पर 1 लाख रुपए का बीमा करवाया। इस बीमा राशि में एलआईसी 8,000 रुपए गारंटीड जोड़ेगी, जो हर साल पॉलिसी ईयर के आखिरी में जोड़ा जाएगा और पॉलिसी के खत्म होने तक जुड़ता रहेगा।

LIC अमृतबाल पॉलिसी किस उम्र तक के बच्चों के लिए

30 दिन के बच्चे से लेकर 13 साल तक के किसी भी बच्चे के लिए इस पॉलिसी को लिया जा सकता है। इस पॉलिसी की न्यूनतम मैच्योरिटी उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल है। इस पॉलिसी के लिए शॉर्ट टर्म में 5, 6 या 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म भी मौजूद है। वहीं, अधिकतम प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 साल तक है। इस पॉलिसी में आपको कम से कम दो लाख रुपए तक का बीमा लेना होगा। मैच्योरिटी सेटलमेंट को मनी बैक प्लान की तरह ही 5, 10 या फिर 15 साल में लिया जा सकता है।

अमृतबाल पॉलिसी में गारंटीड रिटर्न

एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश करने वालों को मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड और गारंटीड रिटर्न का बेनिफिट्स मिलेगा। पॉलिसी होल्डर्स 'सम एश्योर्ड ऑन डेथ' का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। अतिरिक्त प्रीमियम देकर प्रीमियम वेबर का लाभ भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए इससे अच्छी स्कीम और नहीं, रिटर्न बढ़िया और टैक्स में भी छूट

 

Credit Score : 750 पार चला जाएगा आपका क्रेडिट स्कोर, बस करने होंगे 5 काम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल