लोकसभा चुनाव 2024: फेज वन के चुनाव वाले शहरों में बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। जिन इलाकों में मतदान होगा वहां बैंक बंद रहेंगे।

 

नई दिल्ली। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान होगा। इन सीटों पर मतदान होगा वहां के बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसलिए अगर आपके इलाके में चुनाव होने वाले हैं तो अपने बैंक संबंधी काम आज ही निपटा लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2024 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार शुक्रवार को कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

किन शहरों में 19 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक?

Latest Videos

पहले चरण में लोकसभा की 102 सीटों पर मतदान होगा। इन लोकसभा क्षेत्रों में मौजूद बैंक शुक्रवार को बंद रहेंगे। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। इसलिए पूरे राज्य में बैंक बंद रहेंगे। चेन्नई, देहरादून, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और शिलांग में बैंक 19 अप्रैल को बंद रहेंगे।

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को रहेगी बैंकों में छुट्टी

उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है कि लोकसभा चुनाव के चलते 19 अप्रैल को पूरे राज्य में बैंक बंद रहेंगे। 19 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है। इस दिन सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

नागालैंड में 19 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक

नागालैंड के गृह विभाग ने मतदान की सुविधा के लिए 19 अप्रैल 2024 को सभी कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश की घोषणा की है। इसलिए बैंक भी बंद रहेंगे।

तमिलनाडु में बंद रहेंगे बैंक

पहले फेज में तमिलनाडु के सभी 39 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसलिए पूरे राज्य में बैंक बंद रहेंगे। दूसरे सरकारी ऑफिस भी बंद रहेंगे। स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 पहला चरण: नितिन गडकरी से लेकर नकुल नाथ तक ये हैं मुख्य उम्मीदवार, जानें जरूरी बातें

इन राज्यों में 19 अप्रैल को होगा मतदान

अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts