
LPG New Price: 1 दिसंबर 2025 की सुबह व्यापारियों और छोटे दुकानदारों के लिए एक छोटी लेकिन राहत भरी खबर लेकर आई है। महीने की शुरुआत में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 10 रुपए सस्ता हो गया है। होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबार जो रोज़ LPG पर चलते हैं, उनके लिए यह कटौती थोड़ी राहत देने वाली है। पिछले महीने भी 5 रुपए की कटौती की गई थी, यानी दो महीनों में कुल 15 रुपए की राहत मिल चुकी है। हालांकि, घरेलू 14.2 किलो LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में अभी भी 853 रुपए ही है।
दिल्ली में सिलेंडर की कीमत
पुरानी कीमत: 1590.50 रुपए
नई कीमत: 1580.50 रुपए
कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत
नई कीमत: 1684.00 रुपए
मुंबई में सिलेंडर के दाम
नई कीमत: 1531.50 रुपए
चेन्नई में सिलेंडर की कीमत
नई कीमत: 1739.50 रुपए
नोएडा: 1580.50 रुपए
पटना : 1829 रुपए
लखनऊ: 1703 रुपए
शिमला: 1688.50 रुपए
देहरादून: 1638 रुपए
गुरुग्राम: 1597 रुपए
रांची: 1733 रुपए
देश की तीन बड़ी ऑयल कंपनियां इंडियन ऑयल, HPCL और BPCL हर महीने LPG के दाम की समीक्षा करती हैं। दाम बढ़ें या घटें, नई कीमतें हमेशा महीने की 1 तारीख से लागू हो जाती हैं। नवंबर और दिसंबर दोनों महीनों में कॉमर्शियल LPG के दामों में कटौती देखी गई है।
जहां 1 दिसंबर से LPG सस्ती हुई है, वहीं विमान ईंधन यानी ATF महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल के अनुसार दिल्ली में नई ATF कीमत 99,676.77 रुपए प्रति किलो है। नवंबर की तुलना में 5133.75 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता में 1,02,371.02 रुपए प्रति किलो, मुंबई में 93,281.04 रुपए, और चेन्नई में 1,03,301.80 रुपए प्रति किलो है। ATF की कीमत बढ़ने से आने वाले समय में हवाई किरायों पर भी असर देखने को मिल सकता है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News