कल से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Published : Mar 07, 2024, 09:05 AM IST
Republic Day Holiday in Bank

सार

बैंक और शेयर बाजार में तीन दिनों तक छुट्टियां हैं। लॉन्ग वीकेंड के बाद अब सोमवार से ही कामकाज होगा। इस दौरान एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग चालू रहेगा। स्टॉक मार्केट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी।

बिजनेस डेस्क : बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो आज ही जाकर निपटा लें, क्योंकि शुक्रवार 8 मार्च, 2024 से तीन दिनों तक बैंक (Bank Holidays 2024) बंद रहेंगे। इसके साथ ही तीन दिनों तक शेयर मार्केट भी बंद (Share Market Holiday) रहने वाला है। दरअसल, महाशिवरात्रि और वीकेंड होने से तीन दिनों तक बैंक और शेयर मार्केट में कोई काम नहीं होगा। अब सोमवार से ही कोई काम हो पाएगा। इसलिए अगर बैंक का कोई भी काम पेंडिंग है तो गुरुवार को ही जाकर पूरा कर लें, जिससे किसी तरह की परेशानी न हो। हालांकि, इस दौरान बैंक ATM और नेट बैंकिंग के जरिए काम होते रहेंगे।

महाशिवरात्रि पर बैंक हॉलीडे

शुक्रवार 8 मार्च, 2024 को महाशिवरात्रि का महापर्व है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, इस त्योहार पर देश के कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे। फिर 9 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और 10 मार्च को रविवार होने से बैंकों में अवकाश है।

महाशिवरात्रि पर बंद रहेगा शेयर बाजार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी महाशिवरात्रि पर बंद रहेगा। इस दिन शेयर मार्केट में कोई काम नहीं होगा। शनिवार और रविवार को स्टॉक मार्केट में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इन दोनों दिन भी कोई कामकाज नहीं होगा। तीन दिन के लॉन्ग वीकेंग के बाद सोमवार को मार्केट खुलेगा।

कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

रिजर्व बैंक के हॉलीडे लिस्ट के अनुसार, महाशिवरात्रि के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। इस दिन उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक,चंडीगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, केरल, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के बैंकों में अवकाश रहेगा। इसलिए अगर आप इनमें से किसी राज्य में रहते हैं और आपका बैंक का कोई काम अटका हुआ है तो गुरुवार 7 मार्च को ही जाकर पूरा कर लें, वरना तीन दिनों तक परेशानी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

SBI अमृत कलश FD में पैसा लगाने के लिए बचे चंद दिन, जानें ब्याज से लेकर पूरी डिटेल

 

करोड़पति बनने का सबसे गजब फॉर्मूला, पाई-पाई जोड़कर बनाएं पैसा

 

 

PREV

Recommended Stories

विजय माल्या ने धूम-धाम से मनाया 70वां बर्थडे, ललित मोदी ने दी ग्रैंड पार्टी-सामने आईं PHOTOS
Google Pay ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला क्रेडिट कार्ड, जानें क्या है खास?