Mankind Pharma IPO: पहले दिन 14% सब्सक्राइब हुआ इश्यू, जानें ग्रे मार्केट प्रीमियम और बाकी डिटेल्स

मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma IPO) का आईपीओ 24 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। पहले ही दिन इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। आइए जानते हैं अब तक कितना सब्सक्राइब हुआ इश्यू और क्या रहा ग्रे मार्केट में हाल। 

Mankind Pharma IPO Subscription Day 2: प्रेग्नेंसी किट प्रेगा न्यूज और मैनफोर्स कंडोम बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma IPO) का आईपीओ 24 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। पहले ही दिन इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला और यह 14% सब्सक्राइब हो गया। बता दें कि यह इश्यू 24 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है।

जानें अलग-अलग कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Latest Videos

क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में इश्यू 8 प्रतिशत, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 33 प्रतिशत और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 10 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। इस तरह ये इश्यू पहले दिन कुल 14 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है।

Mankind Pharma IPO का प्राइस बैंड

Mankind Pharma IPO का प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपए के बीच तय किया गया है। यानी आपको अधिकतम प्राइस पर बोली लगाने के लिए 1080 रुपए के 13 शेयरों का लॉट लेना होगा।

Mankind Pharma IPO का इश्यू OFS

Mankind Pharma IPO का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है। यानी की इश्यू से इकट्ठा होने वाले पूरे पैसे इसके मौजूदा शेयरहोल्डर्स और इन्वेस्टर्स की जेब में जाएगी। बता दें कि कंपनी के शेयरों को खरीदने के लिए कम से कम 13 शेयर का एक लॉट और अधिकतम 14 लॉट खरीद सकते हैं।

कब अलॉट होंगे Mankind Pharma IPO के शेयर

ये इश्यू 27 अप्रैल को क्लोज होगा। इसके बाद 3 मई को शेयरों के अलॉटमेंट होंगे। Kfin टेक्नोलॉजी लिमिटेड को इस इश्यू का ऑफिशियल रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

कब होगी Mankind Pharma IPO Listing

Mankind Pharma IPO के शेयरों की लिस्टिंग 8 मई, 2023 को हो सकती है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे।

Mankind Pharma IPO GMP

ग्रे मार्केट की बात करें तो Mankind Pharma के शेयर करीब 90 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही ट्रेंड रहा तो यह शेयर करीब 1170 रुपए के भाव पर लिस्ट हो सकता है। अगर इस रेट पर लिस्टिंग हुई तो इन्वेस्टर्स को इश्यू प्राइस से करीब 8.5% का मुनाफा होगा।

ये भी देखें : 

जल्द आने वाला है TATA ग्रुप की इस कंपनी का IPO, निवेश के लिए तैयार रखें पैसा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड