अंबानी नहीं, इस शख्स की शादी अटेंड करने भारत आ चुके हैं Mark Zuckerbergs

Published : Oct 11, 2024, 01:40 PM IST
अंबानी नहीं, इस शख्स की शादी अटेंड करने भारत आ चुके हैं Mark Zuckerbergs

सार

मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शामिल हुए मार्क ज़करबर्ग इससे पहले भी एक भारतीय शादी में आ चुके हैं। 2010 में फ़ेसबुक के एक कर्मचारी की शादी में शामिल होने ज़करबर्ग गोवा आए थे।

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी रिलायंस परिवार ने धूमधाम से मनाई। हज़ारों करोड़ रुपये खर्च करके ये शादी आयोजित की गई। भारत के उद्योग, खेल, राजनीति और फ़िल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां इस शादी में शामिल हुईं। भारत ही नहीं, दुनिया भर के कई नामी-गिरामी लोग भी अंबानी परिवार की इस शादी में शामिल हुए। मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भी तीन दिन तक अंबानी परिवार के घर पर रहे। लेकिन मार्क ज़करबर्ग पहली बार किसी भारतीय शादी में शामिल नहीं हुए थे, मेटा के सीईओ भारत में एक और शादी में शामिल होने आए थे.

2010 के जनवरी में, फ़ेसबुक के पहले कर्मचारियों में से एक, आदित्य अग्रवाल और रुचि संघवी की शादी में शामिल होने के लिए मार्क ज़करबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भारत आए थे। ये शादी गोवा में हुई थी। आदित्य अग्रवाल ने 2005 में फ़ेसबुक में काम करना शुरू किया था। प्लेटफ़ॉर्म के सर्च इंजन की ज़िम्मेदारी संभालने वाले आदित्य अग्रवाल फ़ेसबुक में प्रोडक्ट इंजीनियरिंग के पहले डायरेक्टर थे।

गोवा में हुई इस शादी में शामिल होने के लिए ज़करबर्ग लगभग एक हफ़्ते तक भारत में रहे। ज़करबर्ग के साथ कई फ़ेसबुक कर्मचारी भी इस शादी में शामिल हुए थे। 2015 में, ज़करबर्ग ने अपने फ़ेसबुक पेज पर इस शादी की एक तस्वीर शेयर की थी।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग