अंबानी नहीं, इस शख्स की शादी अटेंड करने भारत आ चुके हैं Mark Zuckerbergs

मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शामिल हुए मार्क ज़करबर्ग इससे पहले भी एक भारतीय शादी में आ चुके हैं। 2010 में फ़ेसबुक के एक कर्मचारी की शादी में शामिल होने ज़करबर्ग गोवा आए थे।

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी रिलायंस परिवार ने धूमधाम से मनाई। हज़ारों करोड़ रुपये खर्च करके ये शादी आयोजित की गई। भारत के उद्योग, खेल, राजनीति और फ़िल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां इस शादी में शामिल हुईं। भारत ही नहीं, दुनिया भर के कई नामी-गिरामी लोग भी अंबानी परिवार की इस शादी में शामिल हुए। मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भी तीन दिन तक अंबानी परिवार के घर पर रहे। लेकिन मार्क ज़करबर्ग पहली बार किसी भारतीय शादी में शामिल नहीं हुए थे, मेटा के सीईओ भारत में एक और शादी में शामिल होने आए थे.

2010 के जनवरी में, फ़ेसबुक के पहले कर्मचारियों में से एक, आदित्य अग्रवाल और रुचि संघवी की शादी में शामिल होने के लिए मार्क ज़करबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भारत आए थे। ये शादी गोवा में हुई थी। आदित्य अग्रवाल ने 2005 में फ़ेसबुक में काम करना शुरू किया था। प्लेटफ़ॉर्म के सर्च इंजन की ज़िम्मेदारी संभालने वाले आदित्य अग्रवाल फ़ेसबुक में प्रोडक्ट इंजीनियरिंग के पहले डायरेक्टर थे।

Latest Videos

गोवा में हुई इस शादी में शामिल होने के लिए ज़करबर्ग लगभग एक हफ़्ते तक भारत में रहे। ज़करबर्ग के साथ कई फ़ेसबुक कर्मचारी भी इस शादी में शामिल हुए थे। 2015 में, ज़करबर्ग ने अपने फ़ेसबुक पेज पर इस शादी की एक तस्वीर शेयर की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना