देश की टॉप-10 अमीर कंपनियों में से 9 की मार्केट वैल्यू बढ़ी, सिर्फ 1 को हुआ घाटा

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद, देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का कुल मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपए बढ़ा। भारती एयरटेल को सबसे ज़्यादा फायदा हुआ, जबकि LIC को नुकसान उठाना पड़ा।

बिजनेस डेस्क। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 13 सितंबर को शेयर बाजार में हल्की गिरावट रही। सेंसेक्स 71 प्वाइंट जबकि निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, पूरे हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियां मुनाफे में रहीं और इनमें से 9 का कुल मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया। टॉप-10 में सिर्फ एक ही कंपनी LIC नुकसान में रही।

पिछले हफ्ते Airtel के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा उछाल

Latest Videos

बीते हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा फायदे में भारती एयरटेल रही। कंपनी का मार्केट कैप 54,282 करोड़ रुपए बढ़कर 9.30 लाख करोड़ पहुंच गया है। इसके अलावा ICICI बैंक के मार्केट कैप में 29662 करोड़ का इजाफा हुआ और ये 8.80 लाख करोड़ हो गया। TCS का मार्केट कैप 23427 करोड़ बढ़कर 16.36 लाख करोड़, हिंदुस्तान यूनीलिवर का 22438 करोड़ बढ़कर 6.89 लाख करोड़, HDFC बैंक का 22093 करोड़ बढ़कर 12.70 लाख करोड़, इन्फोसिस का 17480 करोड़ बढ़कर 8.07 लाख करोड़, ITC का 15194 करोड़ रुपए बढ़कर 6.42 लाख करोड़, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 9878 करोड़ बढ़कर 19.92 लाख करोड़ और SBI का 7095 करोड़ बढ़कर 7.05 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया।

LIC का मार्केट कैप 3004 करोड़ रुपए घटा

पिछले हफ्ते भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में 3004 करोड़ रुपए की कमी आई और इसके साथ ये 6.54 लाख करोड़ रुपए रह गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते के दौरान सेंसेक्स में करीब 1700 अंकों यानी 2.10 प्रतिशत की तेजी रही। बता दें कि इस हफ्ते 7 आईपीओ खुलने वाले हैं, जबकि कई की लिस्टिंग है। बता दें कि Bajaj Housing Finance का आईपीओ इसी हफ्ते सोमवार 16 सितंबर को लिस्ट होगा। इसके अलावा PN Gadgil Jewellers, Kross Ltd, Tolins Tyres, ITS Technologies, SPP Polymers और Share Samadhan की भी लिस्टिंग होना है।

मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियां

क्रमांककंपनी का नाममार्केट वैल्यू करोड़ रुपए में
01Reliance Industries19.92 
02Tata Consultancy Services16.36
03HDFC Bank12.70
04Bharti Airtel9.30
05ICICI Bank8.80
06Infosys8.07
07State Bank of India7.05
08Hindustan Unilever Ltd6.89
09Life Insurance Corporation6.54
10ITC Ltd6.42

ये भी देखें : 

नहीं मिला Bajaj हाउसिंग का शेयर तो न लें टेंशन, इस हफ्ते खुल रहे ये 7 IPO

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts